यूरिया की किल्लतराजस्थान के किसान खेतों में खड़ी फसलों के लिए इस समय यूरिया की किल्लत से परेशान हैं. दरअसल, प्रदेश भर में यूरिया की किल्लत को लेकर लगातार किसानों में रोष देखा जा रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के खेमली कस्बे में देखने को मिली, जहां खाद वितरण को लेकर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब महीने भर बाद यूरिया और खाद की सप्लाई पहुंचने पर आसना सहकारी समिति के गोदाम पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
घंटों तक लाइन में खड़े रहने के दौरान एक वृद्ध महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी. वहीं, विवाद बढ़ने पर एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, खेमली में पिछले एक महीने से खाद की आपूर्ति नहीं हो रही थी, लेकिन गुरुवार यानी 8 जनवरी को सुबह जैसे ही आसना सहकारी समिति के गोदाम पर खाद पहुंची, दूर-दराज से किसान खाद लेने पहुंच गए और लंबी कतारें लग गईं.
भीड़ और अव्यवस्था के बीच घंटों इंतजार कर रही एक बुजुर्ग महिला अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी. ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और खाद दिलवाकर घर भेजा. घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल सकी. गोदाम के मुख्य द्वार पर किसान खाद के लिए जद्दोजहद करते रहे. वही, खाद लेने आए रमेश अहारी की गोदाम पर मौजूद महिला कर्मचारी लक्ष्मी देवी से कहासुनी हो गई. आरोप है कि बहस के दौरान धक्का-मुक्की हुई, जिससे आक्रोशित होकर रमेश ने पास में खड़ी अपनी बाइक में आग लगा दी.
बाइक में आग लगाने के बाद देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, महिला कर्मचारी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि रमेश नशे की हालत में था और बार-बार बहस कर जल्द खाद लेने की कोशिश कर रहा था. इसी कारण उसे दूर रहने को कहा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पिछले कुछ समय से किसानों के सामने खाद, विशेषकर यूरिया की भारी किल्लत एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है. इस साल यानी 2025-2026 में देश के कई राज्यों से ऐसी तस्वीरें आईं, जहां किसान कड़ाके की धूप और ठंड में यूरिया की एक बोरी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े दिखे. कई जगह समय पर खाद न मिलने के कारण किसानों के अंदर फसलों के खराब होने का डर सताने लगा, जिससे किसानों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया और खाद की कालाबाजारी और सप्लाई चेन में देरी ने इस संकट को और गहरा कर दिया हैं. किसानों के इन सभी परेशानियों को देखते हुए कई राज्यों में सरकार भी अब सख्त कदम उठा रही है. (पंकज शर्मा की रिपोर्ट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today