
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नकली खाद का कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को मैगलगंज स्थित मनीष गुप्ता और उसके पुत्र रितिक गुप्ता पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने कारोबारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित 30.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. बताया जाता है यह संपत्ति मनीष गुप्ता और उनके पुत्र रितिक गुप्ता के नाम धरती 6 महीने पर मनीष गुप्ता की खाद फैक्ट्री से नकली खाद बरामद की गई थी.
मनीष गुप्ता ने अवैध खाद कारोबार से द्वारा अर्जित धन से अपने पुत्र रितिक गुप्ता व पत्नी सोनिका गुप्ता के नाम मैसर्स गोविन्द इंडस्ट्रीज उर्वरक फैक्टरी स्थापित की. जिसमें बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक का उत्पादन व विक्रय करते हुए अवैध धन कमाया. कारोबारी की खाद फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की गई थी.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मनीष गुप्ता पर जिले के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में 12 मुकदमे और अभियुक्त मनीष गुप्ता के पुत्र पर धोखाधड़ी के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. मुख्य अभियुक्त मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है,और अभियुक्त का पुत्र रितिक गुप्ता फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
एसपी ने बताया कि कारोबारी मनीष गुप्ता ने नकली खाद का कारोबार कर अवैध धन कमाया. अपने पुत्र रितिक गुप्ता, पत्नी सोनिका गुप्ता, भाई नरेंद्र गुप्ता उर्फ रजनीश के नाम चल-अचल संपत्ति जुटाई. वहीं गैंग लीडर मनीष गुप्ता द्वारा अपराध से अर्जित धन अपनी सुख सुविधाओं में खर्च किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Parali Burning: पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी, सरकार ने जारी किया आंकड़ा, जानें कहां कितनी है गिरावट
गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि अवैध संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने के लिए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जब्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी थी. रिपोर्ट के आधार पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कुर्की के आदेश दिए थे. आज राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कारोबारी के छह मकान, दो फैक्टरी व 10 भू-खंड, प्लॉट (कुल 1.9383 हेक्टेयर यानी 4.79 एकड़ भूमि) , एक फॉरच्यूनर गाड़ी, आठ ट्रक, दो मोटर साइकिल व एक बोलेरो पिकअप जब्त की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today