scorecardresearch
2025 तक यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, DAP को लेकर भी सरकार ने बनाई ये रणनीति

2025 तक यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, DAP को लेकर भी सरकार ने बनाई ये रणनीति

उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले सप्ताह कहा था कि नैनो तरल यूरिया की मांग में वृद्धि और रसायन के उपयोग को हतोत्साहित करने के सरकार के प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष में भारत की पारंपरिक यूरिया खपत में 25 लाख टन की गिरावट का अनुमान है. साल 2023 के दौरान यूरिया की खपत लगभग 357 लाख टन था.

advertisement
देश में बढ़ गया यूरिया का उत्पादन. (सांकेतिक फोटो) देश में बढ़ गया यूरिया का उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)

भारत उर्वरक उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है. खास बात यह है कि सरकार ने अपने घरेलू उत्पादन को बढ़ाकर यूरिया आयात पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया है. अब वह डीएपी के लिए भी समान रणनीति बना रही है. क्योंकि साल 2023-24 के अप्रैल-जनवरी के दौरान आयात में 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. जबकि केंद्र सरकार ने हाल ही में खरीफ 2024 सीजन के लिए उर्वरक पर सब्सिडी की घोषणा की थी. इस बार सरकार ने फॉस्फोरस के लिए सब्सिडी बढ़ा दी है, जबकि अन्य पोषक तत्वों के लिए वित्तीय सहायता को उसी स्तर पर रखा, जैसा कि रबी 2023-24 सीजन में था.

बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक यूरिया की कुल खपत एक साल पहले के 318.52 लाख टन से 0.3 प्रतिशत घटकर 317.51 लाख टन हो गई, जबकि सभी उर्वरकों की बिक्री में कुल मिलाकर 2.9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है, जो 524.64 लाख टन से बढ़कर 539.79 लाख टन हो गया. इसका मुख्य कारण कॉम्प्लेक्स और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरकों की अधिक बिक्री थी. अप्रैल-जनवरी 2023-24 के दौरान डीएपी की कुल बिक्री 5.9 प्रतिशत बढ़कर 103.03 लाख टन हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 97.3 लाख टन थी. 

ये भी पढ़ें- अल नीनो से बदला देश का मौसम, मार्च के मौसम में हो रही भारी बर्फबारी, जारी है सर्दी का दौर

साल 2023 में कितनी थी यूरिया की खपत

म्यूरिएट ऑफ पोटाश (एमओपी) 13.98 लाख टन के मुकाबले 13.95 लाख टन पर स्थिर थी और कॉम्प्लेक्स में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. एक साल पहले 94.84 लाख टन से सेंट बढ़कर 105.3 लाख टन हो गया. उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने पिछले सप्ताह कहा था कि नैनो तरल यूरिया की मांग में वृद्धि और रसायन के उपयोग को हतोत्साहित करने के सरकार के प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष में भारत की पारंपरिक यूरिया खपत में 25 लाख टन की गिरावट का अनुमान है. साल 2023 के दौरान यूरिया की खपत लगभग 357 लाख टन था.

उन्होंने कहा कि 344 जिलों में पारंपरिक यूरिया की खपत कम हो गई है और 74 जिलों में नैनो-यूरिया की बिक्री बढ़ गई है. उन्हें उम्मीद थी कि भारत 2025 तक यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा. उद्योग के सूत्रों ने कहा कि सरकार अब नैनो-डीएपी (गैर-सब्सिडी वाले उर्वरक) के लिए भी इसी तरह का प्रयास करने की योजना बना रही है, ताकि फसल की पैदावार को प्रभावित किए बिना फॉस्फेटिक उर्वरक की खपत भी कम हो सके.

इन खादों पर बढ़ाई सब्सिडी

उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, जब डीएपी की बिक्री बढ़ती है, तो विदेशी विक्रेता भी अपनी कीमतें बढ़ाते हैं, जिसे किसान के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम का बैग) बनाए रखने के लिए सरकार को भारी रकम वहन करना पड़ता है. उन्होंने खरीफ 2024 के लिए पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी के लिए हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी का हवाला दिया और कहा कि जबकि अन्य सभी पोषक तत्वों की दरें रबी सीजन 2023-24 के स्तर पर समान रखी गई हैं, फॉस्फेटिक के लिए सब्सिडी 20.82 रुपये किलो से बढ़ाकर 28.72 रुपये किलो कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-  CM Yogi के निर्देश पर जिलाधिकारियों ने किया फसलों का सर्वे, किसानों को मुआवजा मिलने का रास्ता साफ!

सरकार द्वारा नियंत्रित यूरिया का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों के दौरान 64.33 लाख टन दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 73.07 लाख टन था, जो 12 प्रतिशत की गिरावट है. साल 2020-21 के दौरान 98.28 लाख टन यूरिया का रिकॉर्ड आयात हुआ था. कुल उर्वरकों का आयात भी अप्रैल-जनवरी के दौरान 173.29 लाख टन से 11.2 प्रतिशत घटकर 153.86 लाख टन रह गया, जिसमें जटिल आयात 18.5 प्रतिशत घटकर 22.49 लाख टन से 18.34 लाख टन और डीएपी 20.2 प्रतिशत घटकर 63.8 लाख टन से 50.91 लाख रह गया. लेकिन, एमओपी आयात 13.93 लाख टन से 45.6 प्रतिशत बढ़कर 20.28 लाख टन हो गया है.

देश में बढ़ा उर्वरक का उत्पादन

सभी उर्वरकों का उत्पादन 405.25 लाख टन से 5.9 प्रतिशत बढ़कर 429.03 लाख टन हो गया. इस बीच, यूरिया सब्सिडी 1,11,490.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पोटाश और फास्फोरस 59,561.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो बजट (संशोधित अनुमान) में आवंटित 60,300 करोड़ रुपये का 98.8 प्रतिशत है. सरकार ने सभी उर्वरक सब्सिडी के लिए बजटीय आवंटन को बीई में 1.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 24 के आरई में 1.89 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.