अब घर पर आसानी से उगाएं ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां, NSC बेच रहा बीज का मिनीकिट

अब घर पर आसानी से उगाएं ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां, NSC बेच रहा बीज का मिनीकिट

गार्डनिंग और सब्जियों की खेती की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पत्तेदार सब्जियों के बीज का किट बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
अब घर पर आसानी से उगाएं ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां, NSC बेच रहा बीज का मिनीकिटताजी हरी पत्तेदार सब्जियां

लोग स्वस्थ रहने के लिए कई तरह की हरी पत्तियों वाली सब्जियों को खाते हैं. इनमें से कई सब्जियां ऐसी होती हैं जो हर घर में लोगों के आहार का प्रमुख हिस्सा हैं. वहीं, किसी भी मौसम में लोगों को बाजार में इन सब्जियों की ढेरों वैरायटी मिलती है. खासकर, हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार मार्केट में हमेशा ही रहती है. वहीं, कुछ ऐसी ही हरी पत्तेदार सब्जियां हैं, जिनके बीज को खरीदकर किसान इसकी खेती कर सकते हैं या अपने किचन गार्डन में उगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन सब्जियों को उगाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से इसके बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें सब्जियों के किट

गार्डनिंग और सब्जियों की खेती की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पत्तेदार सब्जियों के बीज का किट बेच रहा है. इस किट को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इस किट में आपको 5 हरे पत्तेदार सब्जियों के बीज मिलेंगे. साथ ही यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

खुद उगाएं हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जी को खाना हर कोई पसंद करता है. लेकिन इसके लिए लोग काफी रुपये खर्च करते हैं. इसके बावजूद भी लोगों को ताजी और शुद्ध सब्जी नहीं मिल पाती है क्योंकि अधिकांश किसान जल्दी और अधिक पैदावार के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं. इससे हरी सब्जियों की ताजगी और स्वाद पर असर पड़ा है. ऐसे में आप इन 5 हरी सब्जियों के बीज को मंगवा कर इसकी खेती करके हरी और ताजी सब्जी उगा के खा सकते हैं. बता दें कि इस किट में पार्सले, अजमोद, केल, पेकची यानी अरबी का पत्ता और नींबू तुलसी शामिल हैं.  

सब्जियों के बीज की जानें कीमत

आमतौर पर लोगों को किस मौसम में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए, उसके बीज को लेकर काफी दिक्कत होती है. ऐसे में इन दिनों में खेती करने वाले किसानों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पत्तेदार हरी सब्जियों के बीज बेच रहा है. इसमें 5 हरी और पत्तेदार सब्जियां शामिल हैं. वहीं ये सभी 5 सब्जियों के बीज कीट फिलहाल 17 फीसदी छूट के साथ 15 ग्राम का पैकेट मात्र 165 रुपये में मिल रहा है. इसे खरीद कर आप आसानी से इन सब्जियों की खेती कर सकते हैं.

POST A COMMENT