गोदरेज एग्रोवेट ने मक्का के लिए लॉन्च किया नया हर्बिसाइड, जड़ से खत्म होंगे खरपतवार

गोदरेज एग्रोवेट ने मक्का के लिए लॉन्च किया नया हर्बिसाइड, जड़ से खत्म होंगे खरपतवार

गोदरेज एग्रोवेट ने मक्का की खेती के लिए नया हर्बीसाइड "आशिताका" लॉन्च किया है, जो खरपतवारों पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है. यह उत्पाद किसानों की पैदावार बढ़ाने और मिट्टी के पोषण का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा.

Advertisement
गोदरेज एग्रोवेट ने मक्का के लिए लॉन्च किया नया हर्बिसाइड, जड़ से खत्म होंगे खरपतवारगोदरेज एग्रोवेट ने लॉन्च किया हर्बिसाइड

गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (Godrej Agrovet), जो कि एक प्रमुख कृषि व्यवसाय कंपनी है, ने मक्का की खेती के लिए एक नया हर्बिसाइड "आशिताका" लॉन्च किया है. यह उत्पाद खासतौर पर घास और चौड़ी पत्तियों वाले खरपतवारों (weeds) को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है.

मक्का की खेती में खरपतवार एक बड़ी समस्या

मक्का की शुरुआती वृद्धि के समय खरपतवार की समस्या बहुत गंभीर होती है, जो पैदावार को सीधे प्रभावित करती है. इस समस्या का समाधान करते हुए गोदरेज एग्रोवेट ने "आशिताका" को जापान की कंपनी ISK के साथ मिलकर विकसित किया है. कंपनी के क्रॉप प्रोटेक्शन बिज़नेस के सीईओ राजवेलु एन.के. ने कहा, "आशिताका प्रभावी खरपतवार नियंत्रण प्रदान करता है और इससे मक्का की उपज बेहतर होगी."

मक्के की खेती के लिए हर्बिसाइड लॉन्च

"आशिताका" को पहले उन राज्यों में लॉन्च किया जा रहा है जहां मक्का की खेती प्रमुखता से होती है, जैसे:

  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • कर्नाटक
  • आंध्र प्रदेश

रबी सीजन से इसकी बिक्री शुरू होगी, जबकि खरीफ सीजन में इसका बड़ा उपयोग होने की उम्मीद है.
तमिलनाडु में इस महीने से सप्लाई शुरू हो जाएगी, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अक्टूबर से उपलब्ध होगा. कंपनी आने वाले महीनों में इसे अन्य राज्यों में भी लॉन्च करेगी.

फसल को मिलेगा बेहतर पोषण

गोदरेज एग्रोवेट के मार्केटिंग जनरल मैनेजर अनिल चौबे ने कहा, "आशिताका के उपयोग से खरपतवार और फसल के बीच प्रतिस्पर्धा कम होगी, जिससे मिट्टी की नमी और पोषक तत्वों का सही उपयोग संभव होगा. इससे मक्का की फसल के फूलने और दाने बनने के समय में पौधों को अच्छा पोषण मिलेगा."

आने वाले समय में और उत्पादों की योजना

कंपनी हर साल कम से कम एक नया क्रॉप प्रोटेक्शन उत्पाद बाजार में लाने की योजना बना रही है. आने वाले साल में, अगर मंजूरी मिलती है तो गोदरेज एग्रोवेट चावल के लिए एक नया कीटनाशक भी लॉन्च करेगी.

200 करोड़ रुपये की उम्मीद

गोदरेज एग्रोवेट को उम्मीद है कि अगले 3-4 वर्षों में "आशिताका" से लगभग 200 करोड़ रुपये की बिक्री होगी. यह भारतीय कृषि क्षेत्र में खरपतवार नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

"आशिताका" मक्का किसानों के लिए एक राहत की खबर है. इसकी मदद से खरपतवार पर नियंत्रण पा कर किसानों को बेहतर उपज मिलेगी और लागत भी कम होगी. गोदरेज एग्रोवेट का यह कदम भारतीय कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीक के प्रयोग को दर्शाता है.

POST A COMMENT