मात्र 66 रुपये में मिलेंगे के फ्रेंच बीन्स के बेस्ट क्वालिटी के बीज, घर बैठे यहां से करें ऑर्डर मात्र 66 रुपये में मिलेंगे के फ्रेंच बीन्स के बेस्ट क्वालिटी के बीज, घर बैठे यहां से करें ऑर्डर
French Beans: राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फ्रेंच बीन्स की उन्नत किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.
फ्रेंच बीन्स की खेतीसंदीप कुमार - Noida,
- Dec 06, 2025,
- Updated Dec 06, 2025, 10:27 AM IST
फ्रेंच बीन्स एक दलहनी फसल है, इसकी खेती सर्दी के दिनों में की जाती है. ये एक लताओं वाले समूह का पौधा है, जिसके पौधों से निकलने वाली फल बीन्स कहलाती है, जिन्हें सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसे कम लागत वाली फसल भी मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी खेती के लिये अलग से खाद-पानी की जरूरत नहीं होती. ये कम पानी और सूखे इलाकों में भी उतनी ही अच्छी उपज देती है. इसके अलावा किसान बीन्स के पौधों से हरी खाद भी बनाते है और पत्तियों को पशुओं के चारे के लिए उपयोग किया जाता है. वहीं, किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. अगर आप भी फ्रेंच बीन्स की खेती करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
यहां से खरीदें फ्रेंच बीन्स के बीज
- मौजूदा समय में किसान धान-गेहूं के अलावा दलहनी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.
- इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है.
- इसलिए किसान बड़े स्तर पर मार्केट की डिमांड को देखते हुए फ्रेंच बीन्स की खेती कर रहे हैं.
- ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन इसकी बेस्ट किस्म 'कंटेंडर' का बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
- साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
'कंटेंडर' किस्म की जानिए खासियत
- 'कंटेंडर' फ्रेंच बीन्स की एक लोकप्रिय और व्यापक रूप से उगाई जाने वाली किस्म है,
- ये किस्म अपनी उच्च उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है.
- इस किस्म की खेती भारत के कई क्षेत्रों, जैसे हिमाचल प्रदेश और केरल में की जाती है.
- यह एक बौनी या झाड़ीदार किस्म है जो जल्दी तैयार हो जाती है.
- इस किस्म की बुवाई के लगभग 50 से 55 दिनों के भीतर फलियां कटाई के लिए तैयार हो जाती हैं.
- इसकी फलियां गहरे हरे रंग की, बेलनाकार, लंबी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बिना रेशे वाली होती हैं.
- इस किस्म से लगभग प्रति हेक्टेयर 75-100 क्विंटल तक की औसत उपज मिल सकता है.
- 'कंटेंडर' किस्म मोज़ेक वायरस और ख़स्ता फफूंदी जैसे सामान्य रोगों के प्रति सहिष्णु या प्रतिरोधी है.
'कंटेंडर' वैरायटी बीज की कीमत
- अगर आप भी फ्रेंच बीन्स की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो 'कंटेंडर' किस्म की खेती कर सकते हैं.
- इसका 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 25 फीसदी छूट के साथ मात्र 66 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा.
- ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने खेत में उगा सकते हैं.
इस विधि से करें बीन्स की खेती
- फ्रेंच बीन्स की खेती किसी भी मौसम में का जा सकती है.
- लेकिन सर्दी में इसकी खेती करने पर अच्छी उपज मिलती है.
- ऐसे में एक हेक्टेयर खेत में फ्रेंच बीन्स की बुवाई के लिए कम से कम 15-20 किलो बीज लेकर बीज उपचार कर लें.
- फिर खेत की तैयारी करने के बाद उसकी बुवाई कतारों में कर दें.
- वहीं, हर लाइन के बीच 30 सेमी. की दूरी और हर पौधे के बीच 10 सेंमी. का फासला रखें.
- इसके अलावा बुवाई के तुरंत बाद खेत में हल्की सिंचाई कर दें,
- जिससे फसल को अंकुरण में मदद मिल सके. इस तरीके से खेती करने पर अच्छी उपज मिलेगी.