खाद उत्पादन के जरिए खेती में योगदान करने वाली कंपनी चंबल फर्टिलाइजर (CFCL) का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट 536 करोड़ रुपये हासिल किया है. हालांकि, रेवेन्यू में कंपनी ने गिरावट दर्ज की है. तिमाही रिजल्ट की घोषणा के चलते 6 नवंबर को कंपनी का शेयर 4 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 503 रुपये पर पहुंच गया.
खाद बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में शुमार चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) केके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है, जो प्रमुख रूप से यूरिया का उत्पादन करती है. कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चंबल फर्टिलाइजर का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी उछाल के साथ 536 करोड़ रुपये से अधिक दर्ज किया गया है. जबकि, पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 381 करोड़ रुपये था.
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) ने सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे बुधवार 6 नवंबर को जारी करते हुए बताया कि परिचालन से राजस्व 19.3 फीसदी घटकर 4,346.2 करोड़ रह गया है. यह एक साल पहले की इसी अवधि के दौरान 5,385.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. परिचालन स्तर पर EBITDA इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28.5 फीसदी बढ़कर 790.2 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 615 करोड़ था. सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 18.2 फीसदी रहा है. जबकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 11.4 फीसदी था.
चंबल फर्टिलाइजर के निदेशक मंडल ने कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी पर 50 फीसदी की दर से अंतरिम डेविडेंट घोषित किया है. यानी 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5 रुपये का डेविडेंट मिलेगा. अंतरिम डेविडेंट 5 दिसंबर को या उससे पहले शेयरधारकों को भेजा जाएगा. कंपनी के नतीजों के चलते चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 19.65 रुपये या 4.06 फीसदी की बढ़त के साथ 503.70 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पहुंच गए.
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) राजस्थान के कोटा में स्थित एक एग्रोकेमिकल बनाने वाली भारतीय कंपनी है. केके बिड़ला समूह ने इसे साल 1985 में शुरू किया था. चंबल फर्टिलाइजर्स निजी क्षेत्र में यूरिया का सबसे बड़ा निर्माता है और इसकी उत्पादन क्षमता 15 लाख टन सालाना है. भारत के उत्तरी, पूर्वी, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के बारह राज्यों में किसानों की खाद जरूरतों को पूरा करती है. कंपनी ने किसानों को एक ही स्रोत से सभी उत्पाद खरीदने में सक्षम बनाने के लिए 'वन विंडो ' के जरिए सभी कृषि उत्पाद उपलब्ध कराती है. कंपनी के डीलर यूरिया और अन्य कृषि इनपुट जैसे डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट), एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश), एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट), कीटनाशक और बीज उपलब्ध कराते हैं. कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट 'उत्तम' अम्ब्रेला ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today