फायदे का सौदा है अरंडी की खेती, किसान सस्ते में यहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीज

फायदे का सौदा है अरंडी की खेती, किसान सस्ते में यहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अरंडी का हाइब्रिड ICH-66 किस्म का बीज बेच रहा है. इसके बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों, फलों और औषधीय फसलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement
फायदे का सौदा है अरंडी की खेती, किसान सस्ते में यहां से मंगवाएं ऑनलाइन बीजअरंडी की खेती

देश में किसान अब बागवानी फसलों के साथ-साथ औषधीय फसलों की खेती भी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है. ऐसे तो किसान कई तरह की औषधीय फसलों की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसमें अरंडी (Castor) एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये एक जड़ी बूटी वाला पौधा है. अरंडी को आम बोल चाल की भाषा में रेंडी भी कहा जाता है. इसके तेल की मांग मार्केट में बहुत अधिक है. इसके तेल का उपयोग कई तरह के रोगों के इलाज में किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी औषधीय फसलों की खेती करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से अरंडी की हाइब्रिड किस्म ICH-66 का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां सस्ते में मिलेगा अरंडी का बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अरंडी का हाइब्रिड ICH-66 किस्म का बीज बेच रहा है. इसके बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों, फलों और औषधीय फसलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे. ऐसे में किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

अरंडी की किस्म ICH-66 की खासियत

अरंडी की ICH-66 एक खास किस्म है. ये एक मध्यम अवधि वाली संकर किस्म है. इसकी पहली तुड़ाई 94-97 दिनों में हो जाती है. इसकी औसत बीज उपज 1450-1750 किग्रा प्रति हेक्टेयर है. ये किस्म फ्यूजेरियम विल्ट, मैक्रोफोमिना रूट रॉट और लीफ हॉपर रोगों के लिए प्रतिरोधी है. इस किस्म की खेती भारत में सबसे अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में किया जाता है.

अरंडी के ICH-66 किस्म की कीमत

अगर आप भी अरंडी की खेती करना चाहते हैं तो ICH-66 किस्म के 2 किलो के पैकेट का बीज फिलहाल 28 फीसदी छूट के साथ 970 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से अरंडी की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

इस मिट्टी में करें अरंडी की खेती

अरंडी की खेती किसी भी जमीन पर की जा सकती है. इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 6 होना चाहिए. साथ ही इसके खेत में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. आर्द्र और शुष्क तापमान में इसके पौधे तेजी के साथ ग्रोथ करते हैं. इसलिए जहां पर अधिक गर्मी पड़ती है, वहां किसानों के लिए अरंडी की खेती करना फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि अरंडी का पौधा देखने में झाड़ी की तरह लगता है. इसके बीज से तेल निकाला जाता है. खास बात यह है कि अरंडी के तेल से कई तरह की औषधीय दवाइयां बनाई जाती हैं.

POST A COMMENT