
खरीफ फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही चरखी दादरी के किसानों में डीएपी खाद के लिए मारामारी की स्थिति बन रही है. डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अलसुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि सुबह-सुबह खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा.
बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है. किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए अलसुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं.
खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पहरे में खाद का बांटी गई. खाद लेने पहुंची किसान सुनीता देवी, किसान राजेश बलकरा, शमशेर सिंह ने बताया कि सुबह से लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रही है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरी खाद नहीं दी जा रही है. महिलाएं अपना जरूरी काम छोड़कर लाइनों में लगने पर मजबूर हैं.
वहीं, जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है, जो प्रत्येक किसान को तीन डीएपी के अलावा दो एनपीके के बैग दिए जा रहे हैं, जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है. यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है और आगामी एक सप्ताह में आने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today