मक्के की फसल को लेकर किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. उन्नाव जनपद में मक्के की फसल में तना छेदक कीट (stem borer) का हमला हुआ है. यहां के किसान अब बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं. जनपद में किसानों ने अगेती की मक्का की फसल लगाई है. अच्छे मूल्य के चलते जिले में अब बड़े पैमाने पर मक्के की खेती कर रहे हैं. उन्नाव जनपद में किसानों की मक्के की फसल को एक महीने का समय हो चुका है. फसल में तेजी से तना छेदक कीट का हमला भी बढ़ रहा है, जिसके चलते किसान सबसे ज्यादा परेशान है. इस कीट के चलते मक्के का पौधा सूखने लगता है. फिलहाल इस कीट का जनपद के एक दर्जन से ज्यादा गांव में बोई गई मक्के की फसल पर संक्रमण हुआ है.
ये भी पढ़ें :मुर्गा-मछली पालकों को एंटीबॉयोटिक इस्तेमाल पर सचेत कर रही सरकार, AMR के खिलाफ FSSAI ने बनाया ये प्लान
उन्नाव जनपद में गंजमुरादाबाद के दर्जन भर से ज्यादा गांव में मक्के की फसल में तना छेदक कीट स्टेम बोरर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह कीट जमीन में ही पाया जाता है. मक्के की फसल के बढ़ने के साथ-साथ तने की ऊपरी हिस्से में इसका हमला होता है. भूरे और सफेद रंग के इस कीट का मुंह काला होता है जो 20 से 25 मिली मीटर तक लंबा होता है. शरीर पर चार भूरी धारियां होती हैं.
स्टेम बोरर कीट मक्के के तने में चिपक जाता है और तने को खाता है जिसके चलते पौधे में भुट्टा भी नहीं लगता है. इससे तना कमजोर होकर टूट जाता है या बढ़ नहीं पाता है. कीट के संक्रमण से फसल कमजोर हो जाती है. फिलहाल इसकी कीट के चलते हसनपुर, महमूदाबाद ,कलवारी ,हैबतपुर, नेवल, जगतापुर, रूरी सादिकपुर ,मल्लापुर, कुशराजपुर ,सुल्तानपुर में बोई गई फसल में संक्रमण हो चुका है।
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today