यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिजर्व बैंक (RBI) ने एक फैसले में बड़ा निर्णय लिया है. इसमें कहा गया है कि बिना इंटरनेट के यूपीआई से 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. अभी तक यह पेमेंट 200 रुपये तक होता था. यानी आरबीआई ने ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाकर 500 रुपये तक दिया है. इसका सीधा मतलब हुआ कि आपके फोन में इंटरनेट पैक खत्म हो गया है और आप यूपीआई ऐप से ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो नए नियम के मुताबिक अब बिना किसी रुकावट के 500 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं. RBI ने गुरुवार को एक फैसले में इस बात की जानकारी दी. हालांकि अभी यह प्रस्ताव है जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
यहां आपको एक जरूरी बात समझना होगा कि यह नियम यूपीआई लाइट जैसे पेमेंट सिस्टम के लिए किया गया है. ये नाम आपको नया लग रहा होगा, लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि पेटीएम, फोनपे और गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप में ही यूपीआई लाइट की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको यूपीआई ऐप में जाकर कुछ सेटिंग्स करनी होती है. हम इसके बारे में आपको आगे बताएंगे. पहले जानते हैं कि आरबीआई का नया फैसला क्या है.
RBI के मुताबिक, यूजर यूपीआई लाइट से अब 500 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. पहले यह लिमिट 200 रुपये की थी. सबसे खास बात ये कि इसके लिए यूजर को कोई पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. आपको बस अमाउंट डालना होगा और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा. बाकी यूपीआई पेमेंट की बात करें तो यूजर को इसके लिए पिन दर्ज करना होता है. लेकिन यूपीआई लाइट में पिन देने का नियम नहीं है.
ये भी पढ़ें: किसान चने की खेती से कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, इन बातों का रखा ध्यान तो होगी बंपर पैदावार
अब ये जान लेते हैं कि आपके फोन में अगर पहले से कोई यूपीआई पेमेंट ऐप जैसे कि पेटीएम, फोनपे या गूगलपे है, तो उसमें यूपीआई लाइट की सुविधा कैसे ले सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. आइए जानते हैं.
यूपीआई लाइट आपके यूपीआई पेमेंट ऐप का ही एक पार्ट है जिससे आप कम अमाउंट का पेमेंट कर सकते हैं. इसकी बड़ी सुविधा ये होती है कि इसमें पिन डालने की जरूरत नहीं होती और न ही किसी इंटरनेट की. बिना इंटरनेट आप 500 रुपये तक का पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपका यूपीआई लाइट पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: Buy Seeds Online: ऑनलाइन अपने घर मंगाएं भिंडी के बीज, ये दो किस्में देंगी बंपर कमाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today