Health Tips: गर्मी का मौसम आते ही शरीर में थकान, आलस और कमजोरी महसूस होने लगती है. इसका मुख्य कारण है पसीना, जिससे शरीर के जरूरी मिनरल्स बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में अगर समय रहते सही देखभाल न की जाए, तो डिहाइड्रेशन और चक्कर आने जैसी समस्याएं होना आम बात है. इस मौसम में शरीर को ठंडक देने और एनर्जी बनाए रखने के लिए नानी-दादी के पुराने देसी नुस्खे काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
तेज गर्मी और लू के कारण शरीर से बहुत पसीना निकलता है. इसके साथ ही शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे चक्कर, सिरदर्द और कमजोरी महसूस होती है. ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखना, ठंडी और पोषक चीजें खाना बहुत जरूरी हो जाता है.
गर्मियों में सूखा धनिया और सूखा आंवला एक बेहतरीन देसी उपाय है जो शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ ताकत भी देता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के किसानों को धान बुवाई में नहीं होगी दिक्कत, रोजाना इतने घंटे मिलेगी बिजली
आंवले में विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. यह इम्युनिटी बढ़ाता है और गर्मी में कमजोरी से लड़ने की ताकत देता है. अगर ताजा आंवला न मिल पाए, तो सूखा आंवला उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 31 मई तक पूरे कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान की 20वीं किस्त
गर्मियों में अक्सर पेट में जलन, अपच और भारीपन की शिकायत होती है. सूखा धनिया और आंवले का यह मिश्रण इन समस्याओं को भी नियंत्रित करता है. यह घरेलू उपाय बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद है.
गर्मियों में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. बाजार की चीजों के बजाय अगर हम नानी-दादी के घरेलू नुस्खों को अपनाएं, तो बिना किसी साइड इफेक्ट के खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. सूखा धनिया और आंवला का यह सरल उपाय गर्मी की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today