गेहूं की बुवाई की तैयारी में किसानअक्टूबर माह में रबी सीजन की तैयारी को लेकर बीकानेर स्थिर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों के लिए नई कृषि सलाह (Agri Advisory) जारी की है. इसमें मूंगफली, सरसों, चना, मसूर, सब्जियों और चारा फसलों की बुवाई से लेकर पशुपालन तक के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए हैं.
मूंगफली (परिपक्वता और सिंचाई):
मूंगफली की फसल में फली पकने पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.
मूंग, उड़द, बाजरा, तिल, ज्वार (परिपक्वता और कटाई):
इन फसलों की कटाई के समय पौधों को खेत में सुखाएं और खराब बीजों को अलग रखें ताकि अगली फसल के लिए अच्छा बीज सुरक्षित रह सके.
चना, तिल, तारामीरा/सरसों (बुवाई की तैयारी):
उद्यानिकी (सब्ज़ियां):
कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि किसान मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिंचाई और बुवाई का समय निर्धारित करें. सही बीज, उचित दूरी और समय पर खरपतवार नियंत्रण से फसल उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है.
राजस्थान में एक नई मौसम प्रणाली बनने वाली है जो 25 अक्टूबर से एक्टिव होगी और 28 अक्टूबर तक इसका प्रभाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस नई प्रणाली से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे. इससे 25-28 अक्तूबर के बीच इस इलाके में बादल छाने और कहीं- कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
राजस्थान में ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 अक्टूबर के बाद कोटा, बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में मौसम में और तापमान गिर सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today