आजकल शहरी इलाकों में लोग हेल्दी फलों और ऑर्गेनिक खेती की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है ड्रैगन फ्रूट, जिसे 'पिटाया' भी कहा जाता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ किसान खेत में ही नहीं बल्कि आप अपनी बालकनी में भी इसे उगा सकते हैं. घर की बालकनी या छत पर गमले में इसे उगाना बेहद आसान है.
ड्रैगन फ्रूट की उत्पत्ति मध्य अमेरिका से मानी जाती है, लेकिन आज यह भारत सहित कई देशों में उगाया जा रहा है. इसमें विटामिन C, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने और पाचन सुधारने में मदद करते हैं. साथ ही यह डायबिटीज, मोटापा और स्किन हेल्थ के लिए भी लाभकारी माना जाता है.
ड्रैगन फ्रूट एक कैक्टस प्रजाति का पौधा है इसलिए इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. यह पौधा कम पानी और साधारण देखभाल में भी आसानी से बढ़ता है. सेहत के लिए फायदेमंद और बाजार में महंगे दामों पर बिकने वाला यह फल अगर आप घर पर उगाते हैं तो न सिर्फ आपको एक शुद्ध और ऑर्गेनिक फल मिलेगा बल्कि बागवानी का शौक भी पूरा होगा.
बालकनी में इसे उगाने के कुछ खास स्टेप्स इस तरह से हैं खेती करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स इस प्रकार हैं:
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today