अगर आप किसी तालाब में मछली पालन कर रहे हैं तो आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. कभी-कभी तालाब का पानी काला सा नजर आता है. अगर कभी आपको ऐसा पानी नजर आए तो इसे हल्के में न लें. अगर आपने इस काले पानी का सामाधान नहीं किया तो फिर मछलियां मर सकती हैं. यूं तो बदलते हुए मौसम में तालाब का पानी काला होना सामान्य बात है लेकिन फिर भी कभी-कभी यह समस्या मछलियों की मौत की वजह बन सकती है. तालाब में अक्सर ऑक्सीजन की कमी होने पर पानी काला हो जाता है. कई बार तालाब का काला पानी चिंता का विषय होता है.
अगर तालाब के पानी का रंग काले रंग में बदल जाए तो यह तालाब के कई तत्वों के बीच असंतुलन की तरफ इशारा करता है. ऐसा होने पर पानी की जांच तुरंत करें. तालाब के पानी का रंग तेजी से कम समय में काला होना एक असाधारण घटना है. लेकिन ऐसा तभी होता है जब पिछले काफी समय से किसी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा हो.
यह भी पढ़ें-न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कितना पैसा खर्च करती है सरकार, किसानों को कैसे मिलेगी एमएसपी गारंटी?
पानी में घुली ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से फायदेमंद बैक्टीरिया मरने लगते हैं. तालाब की तली में कीचड़ बढ़ने लगता है. अगर तालाब का पानी कम समय में तेजी से काला हो रहा है तो फिर किसी केमिकल या दवाई का प्रयोग करना चाहिए. कभी-कभी गोबर या बाकी पदार्थों के कचरे की वजह से भी तेजी से तालाब का रंग काला होने लगता है. वजहें चाहें जो भी हों, तालाब के पानी का रंग काला होना अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें-सब्जियों की बेहतर उपज के लिए अपनाएं रिले क्रॉपिंग सिस्टम, इसके बारे में जानें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today