आजकल लोगों को बागवानी का बहुत ज्यादा शौक होता है. लेकिन, सभी के पास पर्याप्त जगह नहीं होती. कुछ पौधे लगा भी ले तो उसकी देखभाल नहीं कर पाते, जिसकी वजह से पौधे खराब हो जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं पानी में उगने वाले कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें मिट्टी के बिना भी आसानी से अपने घर में उगाया जा सकता है और उनकी देखभाल भी बहुत कम करनी पड़ती है.
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आपको हर घर में दिख जायेगा. इसकी बहुत सारी किस्में मौजूद हैं जो किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म या फिर नर्सरी में आसानी से मिल जाएगी. नहीं तो आप अपने आस पड़ोस से मनी प्लांट की कुछ कटिंग लीजिए और उस कटिंग को बोतल में साफ पानी भरकर लगा सकते हैं.
कोलियस के पौधे को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस के पौधे के अलग अलग रंग के पत्ते हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. इस उगाने के लिए आप एक जार या फिर कांच की बोतल में साफ पानी भरिए और फिर कोलियस की कटिंग को तैयार करके पानी में डाल दीजिए.
यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि गेंदे का पौधा जो हमारे घरों में हर तरफ दिखाई देता हैं. उसको पानी में भी उगाया जा सकता है. जबकि यह बहुत ही आसान तरीके से उगाया जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह पानी में बहुत ही अधिक विकास करता है. आप इसे लगाना चाहते हैं तो इसकी 5-6 इंच की कटिंग तैयार कर लीजिए और फिर नीचे की पत्तियों को साफ करके उसे पानी में लगा दिजिए.
इसी तरह से एक पौधा है सदाबहार, जिसे उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है. सदाबहार के पौधे की कटिंग तैयार करके पानी में आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए आप कोई सदाबहार का पौधा ढूंढिए जोकि आपके पास पड़ोस में किसी न किसी के घर पर आसानी से मिल जाएगा. फिर इसको किसी कांच के गिलास में पानी डालकर लगा सकते हैं.
तुलसी के पौधे को अपने खास औषधीय गुणों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि भारतीय घरों में यह बहुत ही आसानी से दिख जाता है. आप इस पौधे को भी आसानी से बिना मिट्टी के पानी में उगा सकते हैं. बस एक कांच की बोतल या जार में साफ पानी भरिए, कटिंग तैयार कीजिए, और पानी में इस पौधे का लगा दिजिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today