क्या है मिनी पावर टिलर? जानिए कीमत, उपयोग और फीचर

क्या है मिनी पावर टिलर? जानिए कीमत, उपयोग और फीचर

मिनी पावर टिलर मशीन (Mini Power Tiller) एक छोटा और सस्ता कृषि यंत्र है जिसे देश के लघु और सीमांत किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये वजन में हल्का और छोटा होता है.

Advertisement
क्या है मिनी पावर टिलर? जानिए कीमत, उपयोग और फीचरमिनी पावर टिलर मशीन

Mini Power Tiller: खेती करने के लिए किसान भाइयों को कई तरह के कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ती है. वहीं कई कृषि यंत्र इतने महंगे होते हैं कि लघु और सीमांत किसान खरीद ही नहीं पाते हैं, नतीजतन उन्हें रेंट पर लेना पड़ता है. हालांकि, मौजूदा वक़्त में बहुत सारे ऐसे कृषि यंत्र मार्केट में आ गए हैं, जो छोटे स्तर पर बड़े कृषि यंत्रों काम करते हैं. एक ऐसा ही कृषि यंत्र मिनी पावर टिलर भी है. तो ऐसे में आइए इस मशीन के बारे में जानते हैं-

मिनी पावर टिलर क्या है? (What is a Mini Power Tiller)

पावर टिलर मशीन का ही छोटा रूप मिनी पावर टिलर है. मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller) की सहायता से कई कृषि कार्य किए जा सकते हैं. ये मशीन लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बहुपयोगी है. इस मशीन की सहायता से किसान खेती के अलावा बागवानी जुड़ें कार्यों को भी कर सकते हैं. वहीं, मिनी पावर टिलर मशीन एक छोटा और सस्ता कृषि यंत्र है जिसे देश के लघु और सीमांत किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये वजन में हल्का और छोटा होता है. ऐसे में जहां पावर टिलर नहीं जा सकता है, वहां मिनी पावर टिलर आसानी से जा सकता है.

मिनी पावर टिलर का इस्तेमाल

मिनी पावर टिलर मशीन का इस्तेमाल कई कृषि कार्यों में किया जा सकता है. वहीं आमतौर पर मिनी पावर टिलर का इस्तेमाल किसान भाई खेतों में पडलिंग, खेत समतलीकरण, खेत की जुताई, फसल बुवाई, फसलों की रोपाई, फसलों में कीटनाशक छिडक़ाव, निराई-गुड़ाई, फसलों की कटाई और खरपतवार को नष्ट आदि करने के लिए करते हैं.

मिनी पावर टिलर के प्रकार (Types of Mini Power Tillers)

मिनी पावर टिलर मशीन कई मॉडल्स में आते हैं, जैसे- 2 एचपी पावर टिलर, 3 एचपी पावर टिलर, 5 एचपी पावर टिलर और 7 एचपी पावर टिलर, 9 एचपी पावर टिलर आदि.

मिनी पावर टिलर मशीन के इस्तेमाल से लाभ (Benefits of Mini Power Tiller Machine)

मिनी पावर टिलर के इस्तेमाल से कई लाभ प्राप्त होते हैं, जैसे-

•    खेती और बागवानी के कई कार्य आसानी से किए जा सकते हैं.
•    अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए, अलग-अलग कृषि मशीनों को जोड़ा जा सकता है.
•    लागत, समय और श्रम की बचत होती है.
•    खेतों में पडलिंग, जुताई और समतलीकरण आसानी से हो जाता है.
•    फसलों की बुआई, रोपाई के अलावा कीटनाशकों का छिडक़ाव भी किया जा सकता है.
•    निराई-गुड़ाई से लेकर फसल की कटाई का काम भी आसानी से किया जा सकता है.

मिनी पावर टिलर मशीन की कीमत (Mini power tiller machine price)

अगर बात मिनी पावर टिलर के कीमत की करें, तो आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार मिनी पावर टिलर की खरीद सकते हैं. दरअसल, मिनी पावर टिलर मशीन कई मॉडल्स में आते हैं. उनके फीचर्स भी अलग-अलग होते हैं. ऐसे में सबकी कीमत भी अलग- अलग तय की गई है. वहीं मिनी पावर टिलर की कीमत 50 हजार से 2 लाख रुपये तक तय की गई है.

POST A COMMENT