देश में पशुपालन के क्षेत्र में भी तेजी से तकनीकी का समावेश हो रहा है. अब तक पशुओं के बीमार होने के बाद ही पशुपालक को पता चलता था लेकिन अब नेशनल डेयरी अनुसंधान संस्थान ने आईटी खड़गपुर के साथ मिलकर सीडैक कोलकाता ने एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है जिसे कैटल हेल्थ मॉनिटर डिवाइस नाम दिया गया है. इसकी मदद से पशुपालकों को गाय के बीमार होने से पहले ही SMS के द्वारा जानकारी मिल जाएगी. इस डिवाइस को कैटल हेल्थ मॉनिटर नाम दिया गया है. इस डिवाइस के लगाने के बाद पशुपालकों को गाय के बीमार होने से पहले ही एसएमएस के द्वारा जानकारी मिल जाएगी. इस डिवाइस को गाय के जबड़े पर लगाया जाएगा. इसके सेंसर के जरिए गाय के स्वास्थ्य की 24 घंटे की जानकारी किसानों को मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होती रहेगी.यह डिवाइस गाय में होने वाली बीमारी के साथ ही उसका इलाज बताने में भी कारगर है. यह डिवाइस इस महीने के अंत तक बनारस में लॉन्च की जाएगी. इसके लिए सीडैक के वैज्ञानिकों की टीम ने बनारस का दो बार दौरा भी किया है.
गाय को होने वाली बीमारी के साथ ही उसके शरीर में होने वाले बदलाव की जानकारी भी एसएमएस के द्वारा पशुपालक को इस डिवाइस के जरिए मिल सकेगी.
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कैटल हेल्थ मॉनिटर डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है. साई इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर इस डिवाइस को गाय के जबड़े में लगाया जाएगा. इसमें लगे सेंसर के जरिए गाय की स्वास्थ्य की 24 घंटे की जानकारी किसानों को एसएमएस के जरिए उपलब्ध होगी. पहले चरण में इस डिवाइस को जिले के कुछ प्रगतिशील किसानों को ट्रायल के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस डिवाइस को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. बनारस में लॉन्च करने से पहले इसे डेढ़ सौ से अधिक पशुओं पर प्रयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें :बारिश का पैटर्न बदलने से बर्बाद हो रहीं फसलें, धान और कपास पर सबसे अधिक मार
सीडैक ने गाय और भैंस के दूध की सेहत की जानकारी के लिए भी एक डिवाइस को तैयार की है. इस डिवाइस को मैसटिटिस डिटेक्टर डिवाइस कहा जा रहा है जिसके जरिए दूध में पाए जाने वाले बैक्टीरिया इन्फेक्शन की जांच हो सकेगी. आईआईटी खड़गपुर और सीडैक के सहयोग से इसे तैयार किया गया है. इस पोर्टेबल डिवाइस में दूध की जांच के लिए किसी भी तरह के केमिकल की जरूरत नहीं होती है बल्कि इसे तुरंत दूध की सेहत की जानकारी हो जाएगी. नेशनल डेयरी रिसर्च के फॉर्म में इसका ट्रायल भी पूरा किया जा चुका है. कैटल हेल्थ मॉनिटर सिस्टम के साथ ही इसे बनारस में लॉन्च किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today