खेती-किसानी के लिए कृषि उपकरणों का होना बेहद जरूरी है. इनकी मदद से किसान घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं. यही वजह है कि आज ज्यादातर किसान कृषि कार्यों के लिए कृषि उपकरणों और खासकर ट्रैक्टर पर निर्भर होते जा रहे हैं. लेकिन छोटे और कम आय वाले किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीदना आज भी बड़ी चुनौती है. पैसों की कमी के चलते वो इसे खरीद नहीं पाते. ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं. आपको बता दें कि यहां किसानों को सबसे कम दामों पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर बेचे जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर भी शुरू हो गया है. तो देर किस बात की, आप आज ही इसका फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में खेती-किसानी करने वाले किसानों को सेकेंड हैंड ट्रैक्टर काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यहां पर आप अपने पुराने ट्रैक्टर को शोरूम में बेचकर बदले में बिल्कुल नया ट्रैक्टर ले सकते हैं. इससे किसानों के लिए ट्रैक्टर बेचना और खरीदना काफी आसान हो गया है. आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में गुंटूर जाने वाली सड़क पर आयशर का शोरूम खुला है.
ये भी पढ़ें: संसद में आज राहुल गांधी से मिलेंगे किसान नेता, MSP सहित कई मुद्दों पर हो सकती है बात
शोरूम के मालिक युवा किसानों और खेती-किसानी में रुचि रखने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करते नजर आ रहे हैं. गोल्लापु चेतन कुमार रेड्डी के अनुसार सेकेंड हैंड ट्रैक्टर तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसानों के पास पुराना ट्रैक्टर है तो वे उनके शोरूम में बेच सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसानों को पुराने ट्रैक्टर से जुड़े सभी दस्तावेज दिखाने होंगे जिसमें आरसी बुक भी शामिल है. बाजार में मौजूद दूसरे ट्रैक्टरों के मुकाबले आयशर ट्रैक्टर काफी हल्के हैं और इसका इंजन पिक-अप काफी तेज गति से सेट किया गया है ताकि कृषि कार्य में इसकी क्षमता का पता चल सके.
कृषि कार्य में लगे किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इन ट्रैक्टर में कई तरह के उपकरण लगे होते हैं जो जुताई जैसे काम को जल्दी से जल्दी पूरा करने में मदद करते हैं. गोल्लापु चेतन कुमार रेड्डी के शोरूम ने नंदीकोटकुर से दोरानाला तक डीलरशिप की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि आस-पास के इलाके के किसान इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल मुख्य रूप से धान की रोपाई और खेत की जुताई जैसे कामों के लिए करते हैं. इसके अलावा, किसान बिना किसी परेशानी के आसानी से आयशर ट्रैक्टर या सेकेंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीद सकते हैं. मालिक ने मुझे यह भी आश्वासन दिया कि वह किसी भी तरह की मरम्मत की जरूरत पड़ने पर उसकी देखरेख सुनिश्चित करेगा. नया ट्रैक्टर खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है, ऐसे में विकल्प सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदना है जो काफी कम कीमत पर आता है और बेहतर विकल्प भी है. सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की कीमत 2 से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today