Swaraj Mini tractor: बाइक की तरह दिखता है ये मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में करेगा खेती के सारे काम Swaraj Mini tractor: बाइक की तरह दिखता है ये मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में करेगा खेती के सारे काम
Swaraj Mini tractor: युवा किसानों की पसंद और काम को ध्यान में रखते हुए स्वराज कंपनी ने मार्केट में मिनी ट्रैक्टर उतारा है जो बाइक की तरह दिखता है. इस ट्रैक्टर का लुक काफी कॉम्पैक्ट है और ये चलाने में भी बेहद आसान है. बेहद सस्ता ये मिनी ट्रैक्टर से खेती के सारे काम करने में एक्सपर्ट है. जान लीजिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स.
स्वराज मिनी ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीरआरती सिंह- Noida,
- Jun 20, 2023,
- Updated Jun 20, 2023, 3:13 PM IST
हाईटेक फीचर्स से लैस सस्ता और ज्यादा माइलेज देने वाला ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो एक बार स्वराज कोड के कीमत और फीचर्स चेक करना ना भूलें. बाइक जैसी डिजायन के इस ट्रैक्टर का लुक काफी स्मार्ट है और ये बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.ये खासतौर पर युवा किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया ट्रैक्टर है जिसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट है लेकिन ये खेती के सारे काम कर सकता है. देखने में ये ट्रैक्टर बाइक जैसा दिखता है. खासतौर पर इसका स्टेयरिंग बाइक बाकी ट्रैक्टर की तरह गोल नहीं बल्कि बाइक की तरह दिखता है. इसका फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी है जो युवा किसानों को आकर्षित कर सकता है.
छोटे ट्रैक्टर में मिलेंगे बड़े फीचर्स
- इस ट्रैक्टर में 389CC का 1 सिलेंडर इंजन है जिसकी क्षमता 11 हॉर्सपावर है. इसके टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर तेल है.
- स्वराज कोड ट्रैक्टर में सिंगल मैकेनिकल क्लच है जिससे इसे खेत में चलाना बेहद आसान है.
- ट्रैक्टर का वजन करीब 455 किलोग्राम है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 220 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है.
- इसमें 6 गियर है जिसमें से 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं. साथ ही इसमें शानदार फॉरवर्ड स्पीड है जिससे ये तेजी से काम करता है.
- ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और इसका स्टीयरिंग भी काफी स्मूद है जिससे मूवमेंट में आसानी रहती है.
ये भी पढ़ें-Electric Tractor: खेती का खर्च 75% तक कम कर देगा ये ट्रैक्टर, जान लें फीचर्स और कीमत
क्या है स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर की कीमत?
स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 2.45- 2.50 लाख रुपये है. ये ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी बजट फ्रेंडली है और कम खर्च करके किसान अपने खेत का काम कर सकते हैं. स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर खेत में काम करने के लिए छोटा लेकिन बेहद दमदार ट्रैक्टर है. ये मिनी ट्रैक्टर है लेकिन इससे खेत या बागान के काम बखूबी किये जा सकते हैं. इस ट्रैक्टर पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.