Solar city: सूरज की रोशनी से रोशन होगी अयोध्या, सोलर सिटी के लिए 41 गावों का हुआ चयन

Solar city: सूरज की रोशनी से रोशन होगी अयोध्या, सोलर सिटी के लिए 41 गावों का हुआ चयन

भगवान राम की नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कड़ी में अयोध्या में 40 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी भी मिल गई है. इसके लिए सरयू तट से सटे हुए 2 गांव की 165 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है.

Advertisement
Solar city: सूरज की रोशनी से रोशन होगी अयोध्या, सोलर सिटी के लिए 41 गावों का हुआ चयनसोलर सिटी के रूप में विकसित होगी अयोध्या

भगवान राम की नगरी अयोध्या को सोलर सिटी (Solar city) के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कड़ी में अयोध्या में 40 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी भी मिल गई है. इसके लिए सरयू तट से सटे हुए 2 गांव की 165 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. यह सोलर प्लांट पूरा ब्लॉक के गांव रामपुर हलवारा और सराय रासी में लगेगा. इस प्लांट के जरिए हर रोज 28 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा जिससे अयोध्या के 10 फ़ीसदी बिजली की बचत होगी. साबरमती की तर्ज पर सरयू के तट पर सोलर प्लांट स्थापित होगा. वही अयोध्या में ऊर्जा की अतिरिक्त मांग की पूर्ति भी घाटों के किनारे स्थापित सोलर प्लांट से होगी.

सोलर सिटी (Solar city) के रूप में विकसित होगी अयोध्या

राम नगरी अयोध्या को विशेष तौर पर सजाने और संवारने का काम चल रहा है. वही अयोध्या शहर को ही सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का काम ही अब तेजी से शुरु हो चुका है. शासन के द्वारा 40 मेगावाट के सोलर प्लांट की मंजूरी भी दे दी गई है. यह प्लांट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड लगाएगी. जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि रामनगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार हो गई है. जिले के चयनित 41 गांव में सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से भी सोलर प्लांट लगा सकते हैं. सरयू में सोलर बोट चलाने की भी योजना है. वही अयोध्या के लोगों को रूट आफ सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा.

सोलर से सड़के होंगी रोशन

राम नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है. शहर में सोलर से 500 स्ट्रीट लाइटें शहरी इलाकों में जलेंगी जबकि 139 सोलर स्ट्रीट  लाईट  ग्रामीण इलाकों में लगेंगे. इसके अलावा 150 सोलर हाईमास्ट , 10 ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, एक ईवी सोलर  चार्जिंग स्टेशन, 10 सोलर पावर ड्रिंकिंग वाटर कियोस्क, सोलर पावर लाइटिंग सिस्टम, सोलर चार्ज वेंडिंग जोन भी विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :पेड़ों के काटे जाने से दुखी बस्तर के किसान ने उठाया ऐसा कदम, बन गये GREEN WARRIOR

सरयू में चलेगी सोलर बोट और क्रूज़

राम नगरी अयोध्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सरयू नदी में सोलर एनर्जी से संचालित होने वाली नाव और क्रूज की भी सुविधा मिलेगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है. सरयू नदी में चलने वाले क्रूज़ का निर्माण किया जा रहा है. वही यह क्रूज़ पूरी तरीके से सोलर से संचालित होगा.

POST A COMMENT