महाराष्ट्र के किसानों को फसलों में कीटनाशक और दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन सुविधा का लाभ मिलेगा. दरअसल, एग्रीटेक फर्म सलाम किसान (Salam Kisan) को महाराष्ट्र सरकार की ओर से फसलों पर स्प्रे कराने के लिए एग्रीमेंट हुआ है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र के 7 रीजन में वह अलग-अलग फसलों पर छिड़काव प्रक्रिया को पूरी करेगी. इसमें सरकारी क्षेत्र के अधीन होने वाली खेती के साथ ही व्यक्तिगत किसानों को भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ एग्री ड्रोन बिक्री के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे राष्ट्रीय कृषि मेले एग्रोविजन में हिस्सा ले रही ड्रोन समेत मॉडर्न तकनीक बेस्ड सॉल्यूशन देने वाली कंपनी सलाम किसान भी हिस्सा ले रही है. राष्ट्रीय कृषि मेला 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चल रहा है. मेला में करीब 400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 10 से ज्यादा एग्रीटेक स्टार्टअप भी हैं, जो ड्रोन से लेकर खेती में तकनीक आधारित उपकरण बनाते हैं. राष्ट्रीय कृषि मेले में हर दिन करीब 40 हजार से 50 हजार लोग पहुंच रहे हैं.
एग्रीटेक स्टार्टअप सलाम किसान के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) अक्षय खोब्रागडे ने 'किसान तक' को बताया कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के 7 रीजन में एग्री ड्रोन से छिड़काव का एग्रीमेंट मिला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान में उनकी कंपनी की ओर से नासिक पुणे, औरंगाबाद, अमरावती, नागपुर समेत 6 डिवीजन में छिड़काव प्रक्रिया चल रही है.
अक्षय खोब्रागडे ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से 30 जिलों में किसानों को छिड़काव सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अन्य जिलों को भी कवर करने टारगेट रखते हैं. उन्होंने कहा कि जिलावार फसलों को कवर करने के लिए एक जिले में 6 से 8 ड्रोन चलाएंगे. ताकि समय पर छिड़काव प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले अक्टूबर में भी महाराष्ट्र के कई जिलों में फसलों पर एग्री ड्रोन के जरिए छिड़काव किया गया है.
सलाम किसान के मुख्य संचालन अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे राष्ट्रीय कृषि मेले एग्रोविजन में हिस्सा ले रहीं उर्वरक और कीटनाशक मैन्यूफैक्चर कंपनियों से एग्री ड्रोन खरीद का ऑर्डर उन्हें मिला है. उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी इफको (Iffco), एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल (UPL) और बीज और कीटनाशक मैन्यूफैक्चरर बायर (Bayer) से ड्रोन खरीद के ऑर्डर मिले हैं. उन्होंने कहा कि कई कंपनियों के साथ ड्रोन समेत दूसरे कृषि उपकरणों को लेकर खरीद-बिक्री पर बातचीत चल रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today