अंगूर-नींबू की किस्मों को विस्तार देगी श्यादरी फार्म्स, क्लाइमेट स्मार्ट बागवानी प्लेटफॉर्म के लिए 390 करोड़ जुटाए 

अंगूर-नींबू की किस्मों को विस्तार देगी श्यादरी फार्म्स, क्लाइमेट स्मार्ट बागवानी प्लेटफॉर्म के लिए 390 करोड़ जुटाए 

नासिक की श्यादरी फार्म्स पोस्ट हार्वेस्ट केयर लिमिटेड ने अमेरिकी निजी फर्मों से 390 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस निवेश का उद्देश्य कंपनी के टेबल अंगूर और साइट्रस नींबू की जलवायु लचीली पेटेंट किस्मों में विस्तार करना है.

Advertisement
अंगूर-नींबू की किस्मों को विस्तार देगी श्यादरी फार्म्स, क्लाइमेट स्मार्ट बागवानी प्लेटफॉर्म के लिए 390 करोड़ जुटाए फल-सब्जी सप्लाई चेन श्यादरी फार्म्स को 390 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है.

क्लाईमेट स्मार्ट बागवानी फसलों के लिए बीजों को उपलब्ध कराने वाली दिग्गज एग्री कंपनी श्यादरी फार्म्स को 390 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. कंपनी अंगूर के साथ साइट्रस नींबू के अलावा अन्य बागवानी फसलों के लिए जलवायु अनुकूल पेटेंट किस्मों को विस्तार देगी. कंपनी 25 हजार से ज्यादा किसानों के साथ मिलकर क्लाइमेट स्मार्ट बागवानी कर रही है. इसके साथ ही उपज को घरेलू और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचाती है. इससे किसानों और एफपीओ को अपनी उपज का बेहतर दाम मिलता है. 

नासिक की श्यादरी फार्म्स पोस्ट हार्वेस्ट केयर लिमिटेड ने यूरोप की निजी इक्विटी फंड रेस्पॉन्सएबिलिटी और अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म जीईएफ कैपिटल पार्टनर्स से 390 करोड़ रुपये की ग्रोथ कैपिटल हासिल की है. इस निवेश का उद्देश्य कंपनी के टेबल अंगूर और साइट्रस नींबू की जलवायु लचीली पेटेंट किस्मों में विस्तार करना है. इसके साथ ही फलों, सब्जियों और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट के लिए इसकी प्रॉसेसिंग और पैकेजिंग कैपेसिटी को बढ़ाना है. 

फल और सब्जी सप्लाई चेन का संचालन करने वाली श्यादरी फार्म्स 25 हजार से अधिक किसानों और किसान उत्पादक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है. इन किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपज हासिल करने में मदद करती है. यह मॉडर्न प्रॉसेसिंग सुविधाओं को भी मैनेज करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट को घरेलू और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को बेचती है. इनमें टेस्को, एडेका, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और कोका कोला जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

वैश्विक बाजार में पहुंचेंगे प्रोडक्ट

श्यादरी फॉर्म्स के बयान के अनुसार 390 करोड़ रुपये का नया निवेश कंपनी के पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) टारगेट को आगे बढ़ाएगा. इसकी मदद से टिकाऊ खेती और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं में प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी. किसानों तक जलवायु के हिसाब से अच्छी किस्मों को पहुंचाया जा सकेगा और घरेलू बाजार के साथ वैश्विक बाजार में उनके प्रोडक्ट पहुंचने में मदद मिलेगी. 

छोटे किसानों को लाभ मिलेगा 

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विलास शिंदे ने कहा कि हम भारतीय कृषि को बदलने की इस यात्रा पर अपने नए निवेशकों, रिस्पॉन्सएबिलिटी और जीईएफ का स्वागत करते हैं. हम आने वाले वर्षों में आईपीओ की दिशा में काम करने और भारत में सूचीबद्ध होने वाला पहला किसान स्वामित्व वाला संगठन बनने के लिए उत्साहित हैं. रिस्पॉन्सएबिलिटी में सस्टेनेबल फूड प्राइवेट इक्विटी के प्रमुख रिक वाइवरमैन ने कहा कि यह निवेश भारत में जलवायु लचीली कृषि को आगे बढ़ाने वाले छोटे किसानों के लिए सार्थक प्रभाव डालते हुए मजबूत वित्तीय लाभ देने की श्यादरी फार्म्स की क्षमता में हमारे विश्वास को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT