किसी जमाने में खेती करने के लिए किसान खेतों की जुताई करने के लिए बैल की जोड़ी से हल चलाया करते थे. तब किसानों को एक फसल की बुवाई करने के लिए कई दिनों का वक्त लग जाया करता था, लेकिन समय बदला और खेती के तरीके भी बदल गए. अब खेती को आसान और किफायती बनाने के लिए कई नई मशीनें आ गई हैं. दरअसल, मशीनों की मदद से कम समय में आसानी से हर काम जल्दी हो जाता है और मेहनत भी कम लगती है. इसी कड़ी में कम लागत में अधिक प्याज उगाने के लिए बाजार में एक कमाल की मशीन आई है जो ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन है. इसकी मदद से किसान कम समय में आसानी से 8 कतारों में एक साथ प्याज की बुवाई कर सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.
प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए बाजार में एक बेहतरीन मशीन आई है. इस मशीन का नाम ट्रांसप्लांटर मशीन है, जिससे आठ पंक्ति में प्याज की खेती की जाती है. ये मशीन ट्रैक्टर से चलने वाली एक कमाल की मशीन है. इससे प्याज की रोपाई का काम बेहद कम समय में और आसानी से किया जा सकता है इस मशीन में एक चेन लगी होती है, जो एक साथ 8 पंक्तियों में प्याज के बल्ब की रोपाई करती है.
ये भी पढ़ें;- स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बदली गन्ने की खेती, AI से किसानों को मिले इतने सारे लाभ
इस मशीन से सूखे, अच्छी तरह से तैयार और उपयुक्त ढंग से समतल किए गए खेतों में प्याज के पौधों की रोपाई की जाती है. ट्रैक्टर से चलने वाली ये स्वचालित ट्रांसप्लांटर मशीन 150 मि.मी. की पंक्ति के अंतराल पर एक साथ आठ पंक्तियों में पौधों को लगाती है. इस मशीन का अंकुर मीटरिंग तंत्र औसतन 60 मिनट की दर से पौधों को एक-एक करके एक सीधी दिशा में रोपती है. यह मशीन 45-60 दिनों पुराने धुली हुई जड़ वाली प्याज के पौधों को 4-8 मि.मी. के नेक व्यास के साथ रोपाई करने के लिए तैयार की गई है.
इस मशीन से प्याज की रोपाई 0.6 कि.मी./घंटा की गति से 75 परसेंट तक लागत की बचत करती है. इसके अलावा इस मशीन से 100±11 मि.मी. की एक समान पौधे की रोपाई की जा सकती है. इस मशीन के जरिए दो पौधों के बीच की जगह और पंक्ति को अपनी मर्जी के हिसाब से निर्धारित किया जा सकता है. साथ ही इस मशीन की मदद से किसान प्रतिदिन दो एकड़ में प्याज की बुआई कर सकते हैं. इस मशीन से अनाज और दालों की बुआई भी की जा सकती है. वहीं, बात करें इस मशीन के कीमत कि तो अलग-अलग ब्रांड के तहत दो लाख से शुरू होती है. बता दें कि कई राज्य सरकार इस मशीन पर सब्सिडी भी देती है. ऐसे में किसान इस मशीन को खरीदकर आसानी से प्याज की खेती कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today