Massey 9500 एक बेहद स्मार्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलोजी वाला ट्रैक्टर है जिसका डिजाइन भी बेहद शानदार है. इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव का फीचर है जो इसे और ट्रैक्टर से खास बनाता है. ये कंपनी का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर है जिसे प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है. ये ट्रैक्टर खेती के अलावा कमर्शियल कामों के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन है. ट्रैक्टर की खासियत है कि इसमें यूनिवर्सचल अटैचमेंट है यानी हर तरह के यंत्र जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, थ्रेशर सब कुछ एक ही पॉइंट से ट्रैक्टर से कनेक्ट हो सकते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं Massey Ferguson 9500 ट्रैक्टर की फीचर्स और कीमत क्या है?
10 पॉइंट में जानिए Massey Ferguson 9500 ट्रैक्टर की खासियतें और कीमत क्या है-
1. ये 50-60HP सेगमेंट का ट्रैक्टर है जिसमें 58 HP का इंजन लगा है.इसमें 3 सिलेंडर के साथ 2700CC का इंजन है.
2. इस ट्रैक्टर का माइलेज बेहद शानदार है. ये बेहद पावरफुल ट्रैक्टर है, फ्यूल एफिशियेंट है और दमदार परफॉर्मेंस देता है.
3. इसकी एक खूबी 4 व्हील ड्राइव है यानी इंजन की ताकत चारों टायर में एक लगती है जिससे ये स्किड नहीं करता
4. इस ट्रैक्टर का बड़ा फ्यूल टैंक है जिसमें 70 लीटर डीजल आ सकता है और एक बार फुल कराने पर काफी लंबा चलता है.
5. ट्रैक्टर में डुअल क्लच सिस्टम है, साथी ही 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गेयर हैं.
6. इसमें ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं जो लो मेंटेनेस होते हैं और साथ ही मजबूत भी माने जाते हैं.
7. और पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है. ये स्मूद चलने वाला ट्रैक्टर है जिससे कई घंटे काम कर सकते हैं.
8. ट्रैक्टर का वजन 2810 किलोग्राम है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम है.
9. ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 9.5 X 24 इंच और रियर टायर का साइज 16.9 x 28 इंच है.
10. ट्रैक्टर की कीमत 11.44-11.97 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी मिल रही है.
ये भी पढ़ें:जानिए ट्रैक्टर में कितना फायदेमंद है 4 व्हील ड्राइव और कौन सा सबसे सस्ता 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है?
• वैसे तो कई ट्रैक्टर कंपनी 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन लेकर आ रही हैं लेकिन कीमत और फीचर्स के दम पर जॉन डियर कंपनी का 5310 4WD ट्रैक्टर मैसी के ट्रैक्टर को कड़ी टक्कर देता है.
• इस ट्रैक्टर में 55HP इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव है.ये हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका मतलब है कि इसे भी कृषि उपकरण या ट्रॉली से कनेक्ट करके खेती के काम आसानी से किये जा सकते हैं.
• इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2991CC का मजबूत इंजन है. इस ट्रैक्टर में 2400RPM है कूलेंट कूलिंग टेक्नॉलोजी है जिससे ये हीट अप नहीं होता साथ ही इसमें डुअल एलीमेंट के साथ ड्राई एयर फिल्टर है.
• ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड के साथ 3 ही रिवर्स गेयर हैं.इस ट्रैक्टर में डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है.इस ट्रैक्टर में मजबूत ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक सिस्टम है.
• 68 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जिससे इसे बार बार फुल कराने की टेंशन नहीं रहती. इस ट्रैक्टर की कीमत 10.99-12.50 लाख रुपये के बीच है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today