धान की कटाई और थ्रेशिंग का सीजन आने वाला है. किसानों के माथे पर सबसे बड़ी समस्या धान की थ्रेशिंग करने और समय पर उपज को खलिहान से घर ले जाने की होती है. किसान यह काम थ्रेशर मशीन से करते हैं जिसके लिए उन्हें या तो मशीन किराये पर लेनी होती है या भाड़ा देकर धान की थ्रेशिंग करानी होती है. ऐसे किसानों के लिए हम ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जो किफायती है और उसे चलाने के लिए किसी ट्रैक्टर या भारी-भरकम मशीन की जरूरत नहीं होती है.
इसमें ऐसे थ्रेशर आते हैं जिन्हें पैर से या हाथ से चलाया जा सकता है. इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें धान के दाने टूटते नहीं हैं जो कि बड़ी मशीनों में बड़ी समस्या है. बड़ी मशीनें ट्रैक्टर से चलती हैं और धान पर इतना बल पड़ता है कि कई दाने टूटकर बर्बाद हो जाते हैं. बड़ी मशीनों से थ्रेशिंग करने पर अवशेष भी काम नहीं रह जाता जिसे किसान किसी अन्य इस्तेमाल में ले सकें. लेकिन अगर यही काम हाथ या पैर से चलने वाले थ्रेशिंग मशीन से करें तो दाने नहीं टूटते और उपज की क्वालिटी भी अच्छी होती है.
इन थ्रेशरों की कीमत बेहद किफायती है. ऑनलाइन मार्केट में इसे आसानी से घर बैठे खरीद सकते हैं. टूल्सविला, गोल्ड मोडिल मशीन, ट्रेड इंडिया, यंत्र टूल्स और एसपी इंजीनियरिंग जैसी कई वेबसाइट हैं जहां से इन थ्रेशर के बारे में जान सकते हैं. ये साइटें इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं जहां इन थ्रेशर मशीन के बारे में पूरी डिटेल मिल जाएगी. इन थ्रेशर की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है. जिस थ्रेशर में जैसी सुविधा रहेगी, उसकी कीमत भी वैसी ही लगेगी. इसलिए किसान को यह देखना चाहिए कि उसे किस तरह की जरूरत है. उसी आधार पर कीमत भी देनी होगी.
इंटरनेट पर सर्च करने पर ऐसी ही थ्रेशिंग मशीन है मैनुअल पैडी थ्रेशर 3 फीट धान झाड़ा मशीन के नाम से मिल जाएगी. यह मशीन पूरी तरह से बिना मोटर के चलती है. यानी इसे चलाने के लिए आपको न तो बिजली की जरूरत है और ही डीजल या किसी अन्य ईंधन की. इस मशीन की कीमत 9500 रुपये है. इसी तरह की एक मशीन जिसका नाम है पैडल ऑपरेटेड पै़डी थ्रेशर मशीन डबल गियर कंप्लीट 2.5 फीट बॉडी. इस मशीन की कीमत 11,800 रुपये है. यह मशीन ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है जिसे मंगाने का अलग से खर्च देना होगा. इस तरह का थ्रेशर 7500 रुपये से शुरू होकर कई लाख में भी आता है. किसान अपनी जरूरत के मुताबिक इन मशीनों की खरीद कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today