अब रात में खेतों की स‍िंचाई करने की परेशानी से क‍िसानों को म‍िलेगी आजादी, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

अब रात में खेतों की स‍िंचाई करने की परेशानी से क‍िसानों को म‍िलेगी आजादी, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों को 2.5 रुपये प्रत‍ि यून‍िट के हिसाब से बिजली देने का प्रस्ताव क‍िया गया था. इसकी फाइल ऊर्जा व‍िभाग के पास पहुंच गई है. इस पर विचार किया जा रहा है. इसी के साथ ही गांवों में ट्यूबवेल को बिजली देने के लिए सोलर पॉवर हाउस लगाने का सुझाव दिया गया है. 

Advertisement
अब रात में खेतों की स‍िंचाई करने की परेशानी से क‍िसानों को म‍िलेगी आजादी, सरकार ने बनाया बड़ा प्लानस‍िंचाई के ल‍िए द‍िन में ब‍िजली सप्लाई देने की कोश‍िश.

फसलों की स‍िंचाई के ल‍िए अब हर‍ियाणा के क‍िसानों को रात में परेशान नहीं होना पड़ेगा. किसानों को दिन की बिजली मुहैया करवाने के लिए सोलर पावर हाउस बनाने का एक पायलट प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इस पर काम क‍िया जा रहा है. इस पायलट प्रोजेक्ट में अगर सफलता म‍िलती है तो इससे काफी बिजली की बचत होगी. जिस भी गांव में जमीन मिलेगी वहां इस प्रोजेक्ट को लगाया जाएगा. इसके अलावा, ब‍िजली की खुली तारों को बदलकर कवर वायर लगाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है जिससे क‍ि कुंडी लगाकर बिजली चोरी न हो सके. इस बात की जानकारी हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दी है. वो शुक्रवार शाम पानीपत में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

विज ने कहा कि हरियाणा के ब‍िजली ट्रांसफार्मरों पर कितना लोड है उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है और अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने के लिए कहा गया है. गांवों में ट्यूबवेल को बिजली देने के लिए सोलर पॉवर हाउस लगाने का सुझाव दिया गया है, जिसे पंसद किया गया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सोलर एनर्जी पर प‍िछले दिनों जयपुर में कांफ्रेंस हुई थी. वहां भी उन्होंने एक सुझाव दिया कि हर गांव में दिन की बिजली देने के लिए एक सोलर पॉवर हाउस लगा दिया जाए. 

इसे भी पढ़ें: ICAR में भर्त‍ियों-न‍ियुक्त‍ियों पर और आक्रामक हुए वेणुगोपाल, एक्शन नहीं हुआ तो होगा आर-पार

सस्ती पड़ती है द‍िन की ब‍िजली 

ऊर्जा मंत्री व‍िज ने बताया जो रात की बिजली होती है उसमें बैटरी लगानी पड़ती है और वह महंगी पड़ती है. दिन की बिजली सस्ती पड़ती है. किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन उस पॉवर हाउस से दिया जाए. जिस प्रकार कर्मचारी सुबह दफ्तर जाकर शाम को घर आते है, उसी प्रकार वह चाहते हैं कि किसान भी दिन में अपने खेत में जाकर काम करे और पानी लगाएं.  शाम को वह भी खेत से घर लौटें और परिवार के साथ रहें. अभी स‍िंचाई के ल‍िए रात में ब‍िजली दी जाती है. 

मशरूम उत्पादकों को राहत! 

व‍िज ने कहा क‍ि बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों को 2.5 रुपये प्रत‍ि यून‍िट के हिसाब से बिजली देने का प्रस्ताव क‍िया गया था. इसकी फाइल आई हुई है. इस पर विचार किया जा रहा है. उधर, किसान आंदोलन पर पूछे गए एक सवाल पर विज ने कहा कि इस मामले में बात की जा रही है. किसान पंजाब की भूमि पर बैठे हैं. डल्लेवाल ने पंजाब की भूमि पर अनशन रखा है. उन्होंने कहा क‍ि हरियाणा सरकार ने सौ दिन में 25 हजार लोगों को नौकरियां दी हैं. उन्होंने दावा क‍िया क‍ि दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंक‍ि अब अरव‍िंद केजरीवाल की पोल खुल चुकी है.  

इसे भी पढ़ें: Maize Production: पोल्ट्री फीड और इथेनॉल ने बढ़ाया मक्के का महत्व, कैसे बढ़ेगा उत्पादन...व‍िशेषज्ञों ने द‍िया 'मंत्र' 


 

POST A COMMENT