सस्ते एग्री ड्रोन उपलब्ध कराएगी General Aeronautics, ग्लोबल कंपनी से मिली फंडिंग से प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना  

सस्ते एग्री ड्रोन उपलब्ध कराएगी General Aeronautics, ग्लोबल कंपनी से मिली फंडिंग से प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना  

जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) के अनुसार फंडिंग के जरिए ड्रोन टेक्नोलॉजी को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में तेजी आएगी. जबकि, सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी.

Advertisement
सस्ते एग्री ड्रोन उपलब्ध कराएगी General Aeronautics, ग्लोबल कंपनी से मिली फंडिंग से प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना  नई फंडिंग से कंपनी सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी.

खेती में कीटनाशक और खाद छिड़काव में विशेषज्ञता रखने वाली अग्रणी ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) ने कृषि क्षेत्र की वैश्विक कंपनी फाउलर वेस्ट्रुप इंडिया (Fowler Westrup India) के नेतृत्व में फंडिंग राउंड पूरा किया है. इस फंड का इस्तेमाल एग्रीकल्चर सॉल्यूशन की बढ़ती मांग और इनोवेटिव के साथ ही किफायती ड्रोन टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना है. कंपनी का उद्देश्य उपज की पैदावार बढ़ाने के साथ ही किसानों की लागत को घटाना है. कंपनी पहले से ही कई कृषि सेक्टर की दिगग्ज कंपनियों जैसे सिंजेंटा, बेयर, एफएमसी और इफको के साथ अपने डीजीसीए अप्रूव्ड ड्रोन को किसानों तक पहुंचा रही है. नई फंडिंग से कंपनी सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी.

टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) की ओर से जारी बयान के अनुसार फाउलर वेस्ट्रुप इंडिया (Fowler Westrup India) से फंडिंग हासिल की है. फाउलर वेस्ट्रुप भारत के अग्रणी कृषि बिजनेस कॉर्पोरेट समूह माहिको ग्रो का हिस्सा है और नीदरलैंड समेत कई देशों में कारोबार फैला. कंपनी अनाज स्टोरेज से लेकर बीज प्रोडक्शन समेत कई तरह के कृषि से जुड़े बिजनेस करती है. एजेंसी के अनुसार जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) के अनुसार इस फंडिंग के जरिए ड्रोन टेक्नोलॉजी को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में तेजी आएगी. 

कई कंपनियों के साथ काम कर रही जनरल एयरोनॉटिक्स 

कंपनी ने कहा कि नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) से प्रमाणित अत्याधुनिक एग्रीटेक सॉल्यूशन पहले से ही सिंजेंटा, बेयर, FMC और IFFCO जैसी प्रमुख एग्रोकेमिकल कंपनियों के जरिए लागू किए गए हैं. ये पार्टरनशिप जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) के बेहतर ऑपरेशन क्षमता के जरिए कृषि पद्धतियों को बढ़ाने में मदद करेंगी. कंपनी ने कहा कि फंडिंग का इस्तेमाल किसानों की उपज बढ़ाने, एग्रीटेक सॉल्यूशन तक पहुंच को बढ़ाने और R&D को मजबूत किया जाएगा. 

फंडिंग का इस्तेमाल सस्ते एग्री ड्रोन बनाने में होगा 

कंपनी के अनुसार इस फंडिंग के जरिए जनरल एयरोनॉटिक्स (GA) अपनी एग्री ड्रोन के उत्पादन क्षमता और ऑपरेशंस को भी बेहतर करेगा.  जबकि, किफायती वेरिएंट के एग्री ड्रोन पेश करने के लिए छोटे उद्यमियों और आकर्षक मॉडल को अपनाया जाएगा. इससे ड्रोन पारंपरिक कृषि उपकरणों के बराबर यूनिट इकोनॉमिक्स प्रदान कर सकेंगे और पूरी तरह स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक के बैकअप के साथ किसानों को सस्ते में सेवाएं देना पक्का कर सकेंगे. जबकि, कंपनी अपने मार्केटिंग नेटवर्क का विस्तार करेगी.

किसानों को टिकाऊ और आसान सॉल्यूशन मिलेंगे

जनरल एयरोनॉटिक्स के संस्थापक और सीईओ अभिषेक बर्मन ने कहा कि यह निवेश टेक्नोलॉजी के जरिए कृषि को बदलने की हमारी यात्रा में अहम कदम है. उन्होंने कहा कि एग्री ड्रोन का उत्पादन बढ़ाकर और अपनी पहुंच का विस्तार करके हमारा लक्ष्य किसानों को टिकाऊ, कुशल और सुलभ सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है. फाउलर वेस्ट्रुप के एमडी और सीईओ शार्दुल क्षीरसागर ने कहा कि जनरल एयरोनॉटिक्स ने उन्नत तकनीक को व्यावहारिक कृषि समाधानों के साथ जोडकर उल्लेखनीय क्षमता दिखाई है. हमारी साझेदारी उन्हें उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने और किसानों की आय पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सक्षम बनाएगी. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT