कृषि योजना, खाद-बीज और खेती-किसानी से जुड़ा हर अपडेट... मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी, बस कर लीजिए ये काम

कृषि योजना, खाद-बीज और खेती-किसानी से जुड़ा हर अपडेट... मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी, बस कर लीजिए ये काम

केंद्र सरकार किसानों के समय और पैसों की बचत के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल को बढ़ावा दे रही है. इसमें मोबाइल खासकर स्‍मार्टफोन की भी बड़ी भूमिका है. देश के किसान अब स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करने लगे हैं. इसी क्रम में सरकार अब किसानों को खेती-किसानी और योजनाओं से जुड़ा हर अपडेट वॉट्सऐप के माध्‍यम से पहुंचाने का काम कर रही है.

Advertisement
कृषि योजना, खाद-बीज और खेती-किसानी से जुड़ा हर अपडेट...  मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी, बस कर लीजिए ये कामवॉट्सऐप पर‍ पाएं खेती-किसानी से जुड़ी सभी जानकारी.

भारत सरकार का कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किसानों की मदद करने के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल को बढ़ावा दे रहा है. कृषि विभाग की कोशि‍श है कि किसानों को किसी प्रकार की जानकारी के लिए भटकना न पड़े और उनके समय की बचत भी हो. आमतौर पर अभी किसान कृषि योजनाओं, खेती से जुड़े तकनीकी अपडेट, फसल प्रबंधन, बाजार मूल्य और किसान कल्याण से जुड़ी सलाह, मौसम, बीज, खाद, सिंचाई से जुड़ी अहम जानकारी, खेती से जुड़े सवालों के समाधान और सुझावों के लिए ग्राम पंचायत, सीएससी सेंटर, कृषि‍ विज्ञान केंद्र पर जाते हैं.

ऐसे में किसानों का काम आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि मंत्रालय का वॉट्सऐप चैनल बनाया है, जो किसानों को उक्‍त सभी जानकारियां आपकी फिंगरटिप्‍स पर उपलब्‍ध करा रहा है. इसके लिए आपके पास एक स्‍मार्टफोन होना चाहि‍ए. वॉट्सऐप चैनल पर आपको कृषि योजनाओं में पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि की किस्‍त को लेकर, ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्‍ट्री, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ड्रोन दीदी, लखपति‍ दीदी जैसी तमाम योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी.

मौसम बदलाव पर भी मिलेगा अपडेट

साथ ही मौसम में बदलाव होने पर किसानों को फसलों के प्रबंधन, कटाई के बाद रख-रखाव से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी. समय-समय पर खाद-बीज को लेकर भी अपडेट मिलता रहेगा. ज्‍यादातर किसान जानकारी के अभाव में सालों से इस्‍तेमाल होते आ रहे डीएपी का छिड़काव ही करते हैं, लेकिन यह चैनल आपको डीएपी के अन्‍य विकल्‍पों की जानकारी देगा, जिससे आपकी जमीन काे फायदा होने के साथ ही आपकी खेती की लागत भी कम होगी.

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए रामबाण बनेगा growel 360° ऐप, फिशरीज के क्षेत्र में आएगी क्रांति, जानें फीचर्स

वॉट्सऐप पर सर्च करें ये नाम

किसान अक्‍सर ऐसी योजनाओं की जानकारी से वंचि‍त रह‍ जाते हैं. इन सभी जानकारियों को कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के वॉट्सऐप चैनल AgriGoI पर जुड़कर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप में चैनल ऑप्‍शन पर जाकर AgriGoI सर्च कर इसे फॉलो करना होगा. अब इस सेक्‍शन में आपको रोजाना सभी अपडेट्स मिलते रहेंगे. 

तकनीक से आसान बन रहा जीवन

इसके अलावा भी सरकार की ओर से विभ‍िन्‍न योजनाओं और अलग-अलग कामों के लिए तकनीक और ऐप्स चला रही है. ऐसे ही पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि से जुड़ी हर जानकारी के लिए पीएम किसान का एआई चैटबोट भी बनाया गया है, जो किसानों के सवाल का जवाब तुरंत देता है. बता दें कि बड़ी संख्‍या में देश के किसान अब स्‍मार्टफोन फोन का इस्‍तेमाल करने लगे हैं या फिर किसानों के बच्‍चे फोन के माध्‍यम से उन्‍हें इन सभी जानकार‍ियों से अपडेट रखने में मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि तकनीक के माध्‍यम से किसानों का जीवन आसान बन रहा है.

POST A COMMENT