किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐप है, जो उन्हें नई-नई तकनीकों और आधुनिक खेती के तरीकों से जोड़ने का काम करती है. इसी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं शोध केंद्र में ग्रोवेल 360 डिग्री ऐप की लॉन्चिंग की गई. ग्रोवेल कंपनी के एरिया मैनेजर योगेश सचान ने उनके कंपनी द्वारा लॉन्च ग्रोवेल 360 डिग्री ऐप के विभिन्न फीचर्स के बारे डिटेल्स में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से एग्रीकल्चर किसान, छात्र तथा रिसर्चर कैलकुलेट कर सकते है, फीड रेशियों से सर्वाइवल रेट्स एवं बायोमास का तथा इस ऐप के माध्यम से किसान भाई अच्छी क्वालिटी का सीड का भी चयन करने की जानकारी प्राप्त कर सकते है जो एग्रीकल्चर के लिए सीड क्वालिटी का बहुत बड़ा रोल होता है. योगेश सचान ने आगे बताया गया कि इस ऐप के जरिए किसान तथा एग्रीकल्चर इंडस्ट्री से जुड़े लोग भारत के विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में झींगा और फिश का क्या दाम है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डीन डॉ एनके शर्मा द्वारा ग्रोवेल कंपनी के एरिया मैनेजर योगेश सचान और असिस्टेंट मैनेजर स्वाति श्री नायक से निवेदन किया कि भविष्य में फिशरीज कॉलेज इटावा में कैंपस इंटरव्यू कराए जिससे छात्रों को एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करे. इस बात को कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम भविष्य मेंफिशरीज कॉलेज इटावा में कैंपस इंटरव्यू जरूर करेंगे.
इस ऐप का उद्देश्य है कि छोटे और मध्यम किसान भी इस एडवांस टेक्नोलॉजी का फायदा उठा सकें. इस तकनीक की मदद से आप घर बैठे देश के किसी भी कोने में खेती-किसानी और मछली पालन की जानकारी अपने मोबाइल में देख सकेंगे. यह सब कुछ आसानी से होगा. इस पहल का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today