Solar pump for irrigation: सिंचाई करने में कम लागत आये और पानी भी कम लगे तो इससे अच्छी बात किसानों के लिए और क्या होगी. किसानों की इन दो जरूरतों को ध्यान में रखकर ही स्वीडिश कंपनी ने भारत के किसानों के लिए एक सोलर पंप डिजायन किया है जिससे सस्ते में सिंचाई की जा सकती है.स्पाउडी का सोलर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है जिससे किसानों का खर्च भी कम होता है और पानी भी कम खर्च होता है. इस सोलर पंप की मदद से 80% तक कम पानी में सिंचाई की जा सकती है.
स्वाउडी के इस सोलर पंप ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से पानी की बूंद प्लांट पर सीधे पानी गिरती है जिससे पानी कम खर्च होता है और फ्लड इरिगेशन की तुलना में बेहद कम पानी में सिंचाई हो सकती है. स्पाउडी का ये सोलर पंप 1 एकड़ तक की जमीन या इतने एरिया में बने ग्रीन हाउस में सिंचाई के काम आ सकता है.इस सोलर पंप के इस्तेमाल से किसानों को पेट्रोल डीजल या बिजली पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं. ये ग्रीन टेक्नॉलोजी को बढ़ावा देने की पहल है जिससे कम फ्यूल खर्च होता है और छोटे किसानों की पेट्रोल डीजल की पर निर्भरता कम होगी.
स्पाउडी के इस सोलर सिस्टम की खासियत है कि ये बेहद हल्का और लाइटवेट है जिसका कुल वजन सिर्फ 15 किलोग्राम है. इस सोलर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम की कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं. साथ ही इसका मजबूत डिजायन इसे धूल-मिट्टी, कीचड़ या हाई टेम्परेचर से भी बचाव करता है. ये सोलर 150वॉट का सोलर पंप है जो 1 घंटे में 1500 लीटर पानी निकाल सकता है. अगर आपको छोटी जगह में सिंचाई करने के लिए कॉम्पैक्ट और सस्ता सोलर पंप खरीदना है तो स्पाउडी का ये सोलर पंप काफी उपयोगी है. इस सोलर पंप में 30 मिनट का बैकअप है, ज्यादा बैकअप चाहिए तो ये सोलर पंर 12V की कार बैटरी से पूरे 2 दिन काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें:Solar Pump Subsidy: सोलर पम्प लगवाने पर किसानों को मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी, आज ही करें आवेदन
इस सोलर पंप की कीमत 89000 रुपये है जिसमें पंप, सोलर पैनल, पावर मैनेजमेंट बॉक्स और एक स्मार्ट फार्मिंग स्टार्टर ड्रिप किट शामिल है. ये सोलर पंप स्पाउडी की ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप के माध्यम से बेचा जाता है. हालांकि ये सोलर पंप सीधे 1 किसान को नहीं बेचा जाता लेकिन किसान कॉपरेटिव या FPO के माध्यम से इस सोलर पंप ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को खरीदा जा सकता है. कोई ऐसा ग्रुप जिसमें 25 से ज्यादा किसान शामिल हैं वो भी इस सोलर पंप को खरीद सकते हैं. सोलर पंप खरीदने की जानकारी के लिए sales@spowdi.com पर ईमेल कर सकते हैं. इस सोलर पंप के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए https://spowdi.com/ वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today