Best 5 fuel efficient tractors: ट्रैक्टर का अच्छा माइलेज होने का मतलब है कि कम तेल में कौन सा ट्रैक्टर ज्यादा चलता है या ज्यादा काम करता है. अच्छा माइलेज कई बातों पर निर्भर करता है जैसे उसकी सर्विसिंग टाइम पर हो, रुटीन चेकअप हो, ट्रैक्टर को सही से चलाया जाए, उपकरणों का इस्तेमाल करते वक्त उसे सही से मैनेज किया जाए. किसान जब ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उनकी पसंद कम डीजल में ज्यादा काम करने वाले ट्रैक्टर की होती है जिससे उनका खर्च कम से कम हो. जानिए 40HP की रेंज के 5 ट्रैक्टर जिनका माइलेज अपने सेगमेंट में ज्यादा आता है.
कम डीजल में अच्छा माइलेज देने वाले ट्रैक्टर्स में महिन्द्रा नंबर-1 है. महिन्द्रा के ट्रैक्टर काम में मजबूत हैं और सबसे अच्छा माइलेज देते हैं जिसकी वजह से इनकी रीसेल वैल्यू भी ज्यादा है. महिन्द्रा के ट्रैक्टर्स में भी सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियेंट Mahindra 275 DI है. ये ट्रैक्टर 39HP का है जिसकी कीमत 5.25-5.45 लाख रुपये के बीच है. ट्रैक्टर में 2048 CC के साथ 3 सिलेंडर का इंजन लगा है और इसका फ्यूल टैंक 47 लीटर का है.
महिन्द्रा के बाद स्वराज के ट्रैक्टर भी किसानों के भरोसे पर खरे उतरते हैं. ज्यादा माइलेज देने की वजह से खर्च भी कम कराते हैं. Swaraj 735 FE ये मॉडल स्वराज के ट्रैक्टर्स में काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस ट्रैक्टर की कीमत 5.50–5.85 लाख रुपये के बीच है. इसमें भी 3 सिलेंडर के साथ 2734 CC का इंजन है और ये 35-40HP की केटेगरी का ट्रैक्टर है.
सोनालिका का सिकंदर सीरीज सबसे ज्यादा बिकता है . सिकंदर सीरीज में भी सबसे ज्यादा Sonalika DI 745 मॉडल किसानों को पसंद आता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 6.35-6.70 रुपये के बीच है. इसकी ज्यादा कीमत होने की एक वजह इसका मजबूत इंजन है. इसमें 3065CC के साथ 3 सिलेंडर का इंजन है जिससे 50HP की पावर जेनेरेट होती है.
ये भी पढ़ें:Mini Tractors: ये हैं 20HP के बेस्ट 5 मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में काम करते हैं ज्यादा
न्यू हॉलैंड के कई ट्रैक्टर भी फ्यूल एफिशिएंट केटेगरी में शामिल हैं. New Holland 3230 का मॉडल किसानो की बचत कराता है. ये ट्रैक्टर अच्छा माइलेज देता है और इसकी कीमत 5.85-6.15 रुपये के बीच है. ये 42HP का ट्रैक्टर है.
जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर थोड़े प्रीमियम क्वालिटी के माने जाते हैं और कीमत में भी थोड़े ज्यादा होते हैं. लेकिन ए़डवांस टेक्नॉलोजी वाला John Deere 5050 D एक प्रीमियम ट्रैक्टर हैं और ये माइलेज का भी मास्टर है. इसकी कीमत 6.90-7.40 लाख रुपये के बीच है. ये 50HP का ट्रैक्टर है जिसमें 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today