Mini Tractors: ये हैं 20HP के बेस्ट 5 मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में काम करते हैं ज्यादा

Mini Tractors: ये हैं 20HP के बेस्ट 5 मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में काम करते हैं ज्यादा

Best 5 Mini tractors:  महिंद्रा, स्वराज, सोनालीका और मैसी के अलावा बाकी ट्रैक्टर कंपनी ने भी मिनी ट्रैक्टर की रेंज मार्केट में उतार दी है. ये ट्रैक्टर खेती के साथ साथ बागवानी के लिए बेस्ट हैं और कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है.

Advertisement
Mini Tractors: ये हैं 20HP के बेस्ट 5 मिनी ट्रैक्टर, कम कीमत में काम करते हैं ज्यादाबेस्ट 5 मिनी ट्रैक्टर

Mini tractor for agriculture: 18 से 28HP केटेगरी के ट्रैक्टर मिनी माने जाते हैं. हालांकि कुछ ट्रैक्टर 18HP से कम पावर में भी मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर 18 से 28HP सेगमेंट में हैं. एग्रीकल्चर सेक्टर में मिनी ट्रैक्टर खरीदने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. पहला तो ये खेती के अलावा बागवानी के लिए उपयोगी हैं. दूसरा ये छोटे खेत या पहाड़ी या मुश्किल जगहों पर भी काम कर सकते हैं और तीसरी वजह है कि इनकी कीमत भी बड़े ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम है. जानिए 20hp के बेस्ट 5 ट्रैक्टर कौन से हैं?

1-Mahindra JIVO 225 DI 4WD

मिनी ट्रैक्टर में सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं महिन्द्रा के ट्रैक्टर. इस कंपनी ने कई मिनी ट्रैक्टर किसानों के लिए लॉन्च किए हैं जिसमें 18hp से लेकर 28hp केटेगरी के ट्रैक्टर हैं. 20HP  में JIVO 225 DI 4WD मॉडल है और इसकी खासियत है कि इसमें 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन है. ट्रैक्टर में 1366 CC का इंजन लगा है जिससे 2300RPM जेनेरेट होती है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 22 लीटर है. इसमें ड्राई टाइप फिल्टर और वाटर कूलिंग सिस्टम है जिससे इंजन गर्म नहीं होता. इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गेयर हैं. इसके फ्रंट टायर का साइज 5.20x14 और रियर टायर का साइज 8.30x24 मीटर है. कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 4.60 - 4.75 रुपये के बीच में है.

2-Massey Ferguson 5118

इस मिनी ट्रैक्टर में 20 hp की पावर है. इसमें सिंगल क्लच और पार्शल कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें मैनुअल स्टेयरिंग है इसके फ्रंट टायर का साइज 4.75 X 14 और रियर टायर का साइज  8.00 X 18 है. इसकी हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है. इसकी कीमत 3.60- 3.47 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:Mini Tractors: क्या खेती में आने वाला है छोटे ट्रैक्टर्स का दौर, जानिए क्यों तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं ये ट्रैक्टर?

3- Sonalika GT 20

इस ट्रैक्टर में 20HP का इंजन है. ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं.ट्रैक्टर की 800 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी है.ये ट्रैक्टर बागवानी और खेती के कामों के लिए सस्ता और बढ़िया ऑप्शन है.

 4- Kubota Neostar A211N-OP

मिनी सेगमेंट के ट्रैक्टर कुबोटा के भी कई ऑप्शन हैं. कुबोटा के मिली ट्रैक्टर काफी दमदार और किसानों के लिए उपयोगी है.इस ट्रैक्टर में 1001 cc का 3 सिलेंडर इंजन है जिसकी पावर 21 hp है. इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई सिंगल प्लेट क्लच सिस्टम है.इसका स्टेयरिंग मैनुअल है, 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. इसकी कीमत 4.40 लाख रुपये से शुरू है. कम कीमत में ये किसानों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर है जो खेती के अलावा बागवानी के काम को बखूबी कर सकता है.

5-VST VT-180D HS/JAI-4W T

4 व्हील ड्राइव में ही VST Shakti ने भी अपना मॉडल मार्केट में उतार दिया है. इसकी कीमत 2.98 - 3.35 रुपये के बीच है. फीचर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 19HP का इंजन है जिससे 2700 RPM जेनेरेट होती है. ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें मैकेनिकल और पावर दोनों तरह का ऑप्शन है. इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 500 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर का वजन 645 किलोग्राम है और व्हीलबेस 1435 MM है.

 

TAGS:
POST A COMMENT