गूगल सर्च इंजन की तरह ही कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियां देने के लिए एग्री सर्च इंजन KNN-AgriQuery आ गया है. दावा है कि इस सर्च इंजन के जरिए किसानों को खेती से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगे. इसे एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है. कहा गया है कि इस केएनएन एग्रीक्वेरी सर्च इंजन के जरिए 10 हजार से ज्यादा लोग अपने सवालों के जवाब पा चुके हैं.
लेखक केएन नागेश ने चिरंथना मीडिया सॉल्यूशंस के तहत KNN-AgriQuery नाम से इंटनेट सर्च इंजन विकसित किया है, जो फसल प्रबंधन और कीट नियंत्रण से लेकर सूक्ष्म पोषक तत्वों की खुराक समेत लगभग सभी तरह के कृषि से जुड़े सवालों के जवाब देता है. दावा किया गया है कि केवल 5 महीनों में 10,000 से अधिक लोगों ने इस सर्च इंजन का इस्तेमाल किया है.
रिपोर्ट के अनुसार इमैजिका के जरिए संचालित यह खोज इंजन में एग्रीकल्चर नॉलेज के लिए भंडार है. केएन नागेश के अनुसार विश्वसनीय सोर्स से सावधानीपूर्वक क्यूरेट किया गया है. उन्होंने कहा कि मॉडर्न एल्गोरिदम की क्षमताओं का इस्तेमाल करके यह सर्च इंजन कठिन सवालों को प्रॉसेस करके सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है. इस सर्च इंजन को लेटेस्ट रिसर्च प्रोग्राम और सर्वोत्तम इंडस्ट्री सिस्टम पर अपडेट किया जाएगा. ताकि यूजर को हमेशा नई और ताजा जानकारी पाने में मदद मिलेगी. यूजर को एआई के जरिए एनालिसिस करके सटीक जवाब मिलेंगे और सोर्स की जानकारी भी दी जाएगी.
नागेश ने कहा कि सर्च इंजन को अनुभवी कृषि वैज्ञानिकों की विशेषज्ञता को अपनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स को जानकारी देने और निर्णय लेने के लिए जरूरी मार्गदर्शन देता है. एआई तकनीक पर आधारित KNN-AgriQuery कृषि उत्पाद के उपभोक्ता तक पहुंचने तक की प्रक्रिया को समझाने में मदद करता है. खेती से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ ही यह सर्च इंजन अधिक जानकारी के लिए अन्य सोर्स और बुक्स के लिंक भी उपलब्ध कराता है.
कृषि की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट और शिक्षक अपने अध्ययन कार्य के लिए KNN-AgriQuery सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं. नए रिसर्च के रास्ते तलाश सकते हैं और कृषि चुनौतियों के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन विकसित कर सकते हैं. जबकि किसान अपने फसल प्रबंधन प्रथाओं को बेहतर करने, इनपुट लागत कम करने और पैदावार बढ़ाने में मदद के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलिसी मेकर्स फैक्ट बेस्ड निर्णय लेने और प्रभावी कृषि नीतियों को विकसित करने के लिए इस सर्च इंजन पर भरोसा कर सकते हैं.
KNN-AgriQuery सर्च इंजन को विकसित करने वाले नागेश ने कहा कि यह किसानों, छात्रों, रिसर्चर्स, यूनिवर्सिटी और अधिकारियों को फसल प्रबंधन पर विशिष्ट जानकारी और वैज्ञानिक जानकारी देने में मदद करने के लिए विकसित किया गया है. मैंने इस एआई बेस्ड सर्च इंजन को विकसित करने के बारे में सोचा, जिसे साकार करने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और टेक्नोक्रेट दोस्तों ने मदद की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today