उत्तर प्रदेश के किसान कृषि यंत्रों की छूट के साथ खरीद करना चाहते हैं तो राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर बुकिंग करने की सलाह किसानों को दी है. राज्य सरकार अलग-अलग कृषि यंत्रों पर 10 हजार रुपये से अधिक सब्सिडी दे रही है. किसानों से कहा गया है कि वह 30 जनवरी तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा संत कबीरनगर, मुरादाबाद, सुल्तानपुर समेत कई जिलों के किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र सौंप दिए गए हैं. जिलावार किसानों को ई-लॉटरी के जरिए कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं.
खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृषि यंत्रीकरण सब्सिडी योजना चला रही है. इसके तहत किसानों को 50 फीसदी से अधिक छूट का लाभ दिया जा रहा है. योजना के तहत किसान एग्रीकल्चर ड्रोन,ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, पॉवर टिलर समेत दूसरे यंत्रों के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने, मिनी राइस मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर और मल्टीक्रॉप समेत कई कार्यों के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है.
राज्य कृषि विभाग के अनुसार किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मुहैया करने के लिए विभागीय पोर्टल http://agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. किसान 16 जनवरी से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . यह तिथि जिलावार अलग हो सकती है. ई-लाटरी के जरिए किसानों का चयन किया जाएगा. वेबसाइट विजिट करने पर किसान अपनी जरूरत के हिसाब से कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसानों को आवेदन के बाद टोकन जेनरेट करना अनिवार्य है.
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के 85 किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी स्कीम के तहत लाभ दिया गया है. इन किसानों को ई-लॉटरी के जरिए कृषि यंत्र सौंपे गए हैं. इसी तरह मुरादाबाद जिले के 57 किसानों को सब्सिडी के साथ कृषि यंत्र सौंपे गए हैं. जबकि, संभल, अमेठी जिले के किसानों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है. इसी तरह बरेली समेत अन्य जिलों में किसान आवेदन कर रहे हैं और कई जगह ई-लॉटरी के जरिए किसानों को यंत्र सौंपे जा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today