वर्ल्ड एग्रीटेक इनोवेशन समिट में 37 देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.कृषि में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से किसानों को आसानी हो रही है और एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को मजबूत करने में मदद मिल रही है. दुबई में आयोजित वर्ल्ड एग्रीटेक इनोवेशन समिट में वैश्विक कंपनियों ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए किसानों को अधिक मूल्य वाले बाजारों से जोड़ने पर जोर दिया है, ताकि उन्हें अच्छी कीमतों का फायदा मिल सके. इसके लिए तकनीक का अहम रोल है. एग्रीटेक और ड्रोन कंपनी सलाम किसान ने किसानों को तकनीक से लैस करने और उन्हें मजबूत करने की बात कही.
दुबई में 9-10 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड एग्रीटेक इनोवेशन समिट में 75 से अधिक वैश्विक वक्ताओं और 37 देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह शिखर सम्मेलन शुष्क जलवायु में पौधों की खेती, रीजेनरेविट कृषि, डिजिटल एग्रोनॉमी, और ऊर्जा कुशल नियंत्रित पर्यावरण कृषि (CEA) जैसे क्षेत्रों में वैश्विक लीडर्स को एक साथ लाया है. यह आयोजन कृषि में क्रांतिकारी इनोवेशन पर चर्चा करने और मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में सशक्त एग्री-फूड सिस्टम बनाने के समाधान विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ.
दुबई में वर्ल्ड एग्रीटेक इनोवेशन समिट में भारत और सलाम किसान का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षय खोब्रागड़े ने कहा कि एक सशक्त कृषि मूल्य श्रृंखला का निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने किसानों और उच्च-मूल्य बाजारों के बीच समावेशी साझेदारी को बढ़ावा देने की बात कही. वैश्विक मंच पर उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने में सलाम किसान की अहम भूमिका है. हम तेजी से कृषि विकास पर जोर दे रहे हैं.
सलाम किसान के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अक्षय खोब्रागड़े ने कहा कि शिखर सम्मेलन ने सलाम किसान की किसानों को तकनीक से जुड़े इनोवेटिव सॉल्यूशन से सशक्त बनाने और एग्रीकल्चर इकोसिस्टम में अंतर को पाटने की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि सलाम किसान ने भविष्य की साझेदारी और सहयोग के लिए दरवाजे खोले हैं और सलाम किसान की वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत किया है.
अक्षय ने भारत के 25+ राज्ंयो में कृषि मूल्य शृंखला स्थापित करने के अपने अनुभव से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी प्रस्तुति ने वैश्विक लीडर्स , नीति निर्माताओं, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों सराहना की. उन्होंने किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें उच्च-मूल्य बाजारों से जोड़ने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करके कृषि को एक बिजनेस की तरह कैसे देखा जाए इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने के गूगल सीटीओ मधुसूदन शेखर, वर्ल्ड बैंक के आईएफसी संतोष कुमार वासुदेवन, बिल मेलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन के स्टिवर्ट कोलिस से मुलाकात कर कृषि के विकास और तकनीक इस्तेमाल पर बातचीत की.
अक्षय ने बताया कि आईआईटी रोपर के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है, जो तकनीकी नवाचार, उद्योग को बढ़ावा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, स्किल अपलिफ्टमेंट और रणनीतिक साझेदारी के प्रति सलाम किसान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि समिट के जरिए सरकारी फंडिंग प्राप्त करने के अवसर मिले हैं, जो सलाम किसान के कृषि तकनीक और किसान सशक्तिकरण की पहलों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today