देश में हर साल बड़े पैमाने पर धान का उत्पादन होता है. लेकिन सही तरीके से कटाई ना होने की वजह से काफी मात्रा में फसल बर्बाद हो जाता है. जिस वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसका सबसे बड़ा कारण किसानों के पास धान की कटाई, मड़ाई और भंडारण का सही तरीका न होना है. ऐसे में इस नुकसान को रोकने के लिए किसानों को सही तरीका अपनाना चाहिए और धान की कटाई के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि किसानों की मेहनत बर्बाद न हो. तो ऐसे में आइए जानते हैं धान की कटाई के लिए किन यंत्रों का इस्तेमाल करना चाहिए.
शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 ट्रैक्टर हार्वेस्टर भारत में खेती के लिए एक कुशल मशीन है. किसान अपने खेतों के लिए शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 धान हार्वेस्टर का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 हार्वेस्टर के फीचर्स भी बेहतरीन हैं. शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 में 110-लीटर ईंधन टैंक क्षमता है. धान की कटाई करने वाली मशीन का इंजन रेटेड RPM 2200 है. शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 में मजबूत और लंबी रील डिजाइन है. शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 में ईंधन खपत की गुणवत्ता कम है जो इसे एक आदर्श हार्वेस्टर बनाती है.
करतार 4000 में कटिंग बार की चौड़ाई 4199 मिमी (14 फीट) है. यह एक स्व-चालित मल्टी-क्रॉप हार्वेस्टर है जिसमें 380 लीटर ईंधन टैंक क्षमता है. करतार 4000 हार्वेस्टर में 6 सिलेंडर वाटर-कूल्ड 101 एचपी इंजन है. इसमें हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम है जो खेतों में तेजी से प्रतिक्रिया प्रदान करता है. करतार 4000 की कीमत उन लोगों के लिए किफायती है जो अपना काम आसान बनाना चाहते हैं. 4000 करतार की कीमत ग्राहकों के बजट के अनुकूल है.
दशमेश 9100 कंबाइन हार्वेस्टर है और यह मक्का कटाई के साथ-साथ धान और गेहूं की कटाई का विशेषज्ञ भी है. दशमेश 9100 कंबाइन की मक्का काटने की चौड़ाई 10.25 फीट और धान और गेहूं के लिए 13 फीट काटने की क्षमता है. इसमें 2200 वाटर-कूल्ड इंजन रेटेड आरपीएम है और इसमें 110 एचपी उत्पन्न करने वाले 6 सिलेंडर हैं. दादमेश 9100 की फ्यूल टैंक क्षमता 320 लीटर है.
प्रीत 987 एक स्व-चालित मल्टी-क्रॉप स्ट्रॉ वॉकर है. इसमें 365 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता है. प्रीत 987 में 14 फीट चौड़ाई वाला कटर बार है. इसका ट्रांसमिशन प्रकार 3 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स या 4 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स है. इसमें ड्राई और वेट टाइप एयर क्लीनर का कॉम्बिनेशन है. प्रीत 987 में 2200 वाटर-कूल्ड इंजन रेटेड आरपीएम है.
Ks 9300 में 14.10 फीट चौड़ाई वाला कटर बार है. Ks 9300 हार्वेस्टर एक स्व-चालित बहु-फसल हार्वेस्टर है. Ks 9300 कंबाइन में 4 सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन है. Ks 9300 कंबाइन हार्वेस्टर में 5 स्ट्रॉ वॉकर हैं. Ks 9300 कंबाइन की कीमत भारतीय किसानों के लिए उचित है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today