बरसात का मौसम हर किसी के लिए राहत लेकर है, लेकिन बागवानी करने वाले किसानों और गार्डनिंग करने वालों के लिए ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है. खासकर जब बात टमाटर उगाने की हो, तो बरसात के मौसम में नमी, कीट और फफूंदी जैसी परेशानियां आकर खड़ी हो जाती हैं.
ऐसे में अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो तो बताई गई कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स फॉलो करें. इन टिप्स को अपनाने से न सिर्फ टमाटर के पौधे अच्छे से बढ़ेंगे, बल्कि उनमें फलों की पैदावार भी दो गुनी हो जाएगी. आइए जानते हैं क्या हैं तो 3 आसान काम.
पौधे की कटिंग है सबसे जरूरी: बरसात में पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है और बढ़े हुए पौधे में टमाटर नहीं आते हैं. ऐसे में पौधे की साइड ब्रांचेस को नियमित रूप से काटते रहें. इससे पोषक तत्व फलों की तरफ डायवर्ट होते हैं और पौधा फलों से भर जाता है.
मिट्टी में मिलाएं ये खास चीज: मिट्टी में नीम की खली, गोबर की खाद और राख मिलाकर डालें. ये तीनों चीजें मिलकर मिट्टी को फर्टाइल बनाती हैं और पौधे की जड़ों को मजबूती देते हैं. बता दें कि बरसात में मिट्टी जल्दी सड़ती है, इसलिए यह मिक्स पौधों को बचाना भी है और फल लाने में भी मदद करता है.
स्प्रे करें दही का घोल: बरसात के दिनों में टमाटर के पौधे में फूल झड़ना आम समस्या है. इस पर काबू पाने के लिए 1 लीटर पानी में 2 चम्मच दही मिलाकर स्प्रे करें. दही के बैक्टीरिया पौधे में नेचुरल ग्रोथ पैदा करते हैं, जिससे फूल झड़ना बंद हो जाते हैं और फल बनने लगते हैं.
पौधों को पानी से बचाएं: बारिश के मौसम में अक्सर पौधों की जड़ें पानी में डूब जाती हैं, जिससे जड़ सड़ने लगती है. ऐसे में पौधे को ऐसे गमले में लगाएं जिसमें ड्रेनेज हो या फिर जमीन में उगा रहे हैं तो हल्की ऊंचाई पर लगाएं.
धूप की न हो कमी: बरसात में धूप कम निकलती है, इसलिए कोशिश करें कि पौधों को सुबह की हल्की धूप जरूर मिले, इससे पौधों को क्लोरोफिल अच्छे से होता है और वे ज्यादा फल देते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today