
आम के पेड़ पर आम के फल ही अच्छे लगते हैं, लेकिन इन दिनों नीम के पेड़ पर आम के फल की चर्चा पूरे देश में है. मध्य प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बंगले में लगा नीम का पेड़ इन दिनों सुर्खियों में है. फिलहाल इस नीम के पेड़ की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है, क्योंकि इस पेड़ पर आम के फल लगे हैं. खुद मंत्री जी भी इस पेड़ पर लगे फल को देखकर अचंभित रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस घटना के फोटो और वीडियो को शेयर किए हैं.
खुद मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी वीडियो को शेयर कर लिखा, 'भोपाल निवास पर नीम की वृक्ष पर आम के फल को नजदीक से जाकर देखा तो मन गदगद हो गया' किसी हुनरमंद बागवान ने बरसों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंबे से कम नहीं है. मुख्यमंत्री आवास के बाद यह बंगला सबसे बड़ा है. यह बंगला कभी मुख्यमंत्री कार्यालय हुआ करता था. पूर्व उप मुख्यमंत्री शिव भानु सिंह सोलंकी और सुभाष यादव का भी आवास रहा है. 2018 में यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवंटित हुआ था.
ये भी पढ़ें : Cyclone Remel: भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल रहा 'रेमल', तेज हवा-बारिश के कहर की चेतावनी, IMD का अलर्ट
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल का निवास प्रोफेसर कॉलोनी के पास सिविल लाइन में B-7 बंगले में है. उनके बंगले में वैसे तो सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन इन्हीं में से 25 साल पुराना नीम का पेड़ भी है. इस पेड़ की एक शाखा पर इस साल आम के फल लगे हैं. पेड़-पौधों का जायजा लेते समय उनकी नजर इस पेड़ पर पड़ी तो उनकी आंखें आश्चर्य से भरी रह गईं. नीम के पेड़ की एक टहनी आम की भी है जो फल से लदी हुई है. यह देख काफी हैरान हो गए. मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा "भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल को नजदीक से जाकर देखा तो मन गदगद हो गया"
आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया ।किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है । pic.twitter.com/TmZ2I0rfjT
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) May 24, 2024
कृषि विशेषज्ञ डॉ शरद श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा संभव है कि नीम के पेड़ में आम उग आया हो, कई बार पेड़ में आम की गुठली गिर जाने से भी पौधे उग जाते हैं और वह फल देने लगते हैं. यह भी हो सकता है की आम के डाल की ग्राफ्टिंग की गई होगी क्योकि नीम के डाल से लगे एक हिस्से में भी आम के फल लगे हुए हैं . फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि वर्षों पहले नीम की डाल पर आम की शाखा को किसी बागवान ने ग्राफ्टिंग की होगी, जिस पर अब आम के फल लगे हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today