Lok Sabha Elections: पीएम मोदी आज सहारनपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद, गाजियाबाद में रोड शो, जानिए पूरा कार्यक्रम

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी आज सहारनपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद, गाजियाबाद में रोड शो, जानिए पूरा कार्यक्रम

रैली इसलिए भी खास है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखेंगे. इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली का हिस्सा होंगे.

Advertisement
Lok Sabha Elections: पीएम मोदी आज सहारनपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद, गाजियाबाद में रोड शो, जानिए पूरा कार्यक्रमपीएम मोदी पश्चिमी यूपी से ही पूरे देश में सियासी पारा गरमाएंगे (File Photo)

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को यूपी के सहारनपुर (Saharanpur News) सीट पर प्रचार के लिए पहुंचेंगे. जहां रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच साझा करेंगे. रैली इसलिए भी खास है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखेंगे. इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली का हिस्सा होंगे.

प्रधानमंत्री की रैली दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान में सुबह साढ़े 10 बजे होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भाजपा खेमे का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी. आयोजन स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ प्रधानमंत्री का हेलीपैड बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्रियों और अन्य वीवीआईपी के हेलीपैड अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं. सहारनपुर के बाद पीएम राजस्थान के अजमेर की रैली के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री की जनसभा मेरठ में हो चुकी है. पुलिस ने फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है.

पीएम मोदी शाम 4 बजे गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल और कैराना संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शनिवार को शाम चार बजे भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड गाजियाबाद तक आयोजित एक रोड शो में शामिल होंगे.

सीएम योगी यहां करेंगे सभा संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर में प्रधानमंत्री के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी शनिवार को ही चांदपुर और नगीना (बिजनौर) में भी जनसभाएं करेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खुर्जा (बुलंदशहर) और छाता (मथुरा) में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को संबोधित कर उन्हें भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करेंगे.

 

POST A COMMENT