Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को सहारनपुर (Saharanpur News) में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे योगी जी कानून व्यवस्था के विषय में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले. भाजपा ने अपराधियों दंगाइयों को काबू किया है. सुरक्षा के साथ साथ निवेश के लिए भी माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र अपने कृषि उत्पादों के लिए भी जाना जाता है. हमारी सरकार 10 साल से किसान भाइयों के लिए काम कर रही है. किसान की छोटी छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में छोटे किसानों को पीएम किसान निधि के जरिए मदद की जा रही है. अकेले सहारनपुर में 3 लाख किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपए सीधे भेजे जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा का अंत करके करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया गया. उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी और किसी की बहन होती है. जब मां बाप बेटी को ब्याह करके भेजते हैं तो भी मन में चिंता रहती थी कि कहीं दामाद तीन तलाक बोलकर वापस भेज दे. इसलिए तीन तलाक के कानून की परंपरा को खत्म करके सिर्फ मुस्लिम महिला ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम परिवार को बचाने का काम किया गया है. ये एक काम इतना बड़ा किया गया है कि आने वाली कई सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ है, उसकी सराहना आज बच्चा बच्चा कर रहा है. मगर मोदी के मन में जो सपना है उस हिसाब से ये काम अभी ट्रेलर है. अभी बहुत कुछ करना है और देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा. ऐसे विराट संकल्पों के लिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर में मतदान होगा. भाजपा ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को मैदान में उतारा है, जबकि माजिद अली बसपा के उम्मीदवार हैं. इमरान मसूद सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव मैदान में हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में क्या फिर गेम चेंजर बनेंगी मुफ्त राशन योजना! पढ़िए ये खास रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today