scorecardresearch
25 साल का विजन है, चुनाव बाद हर राज्य के लिए काम शुरू करेंगे...पढ़ें PM मोदी का इंटरव्यू

25 साल का विजन है, चुनाव बाद हर राज्य के लिए काम शुरू करेंगे...पढ़ें PM मोदी का इंटरव्यू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं पिछले 2 साल से मिशन 2047 पर लगा हूं. मैंने 100 दिन का प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा, मोदी 2019 में भी 100 दिन का काम लेकर चुनाव में आया था. बार-बार चुनाव से काम पर असर पड़ता है. मैने अफसरों को काम पर लगाया है. मुझे उनसे 25 साल का इनपुट चाहिए. मैं एक मिनट भी गंवाना नहीं चाहता हूं.

advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. हर तरह के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. राजनीति से लेकर राम मंदिर तक पर उन्होंने अपने विचार रखे. 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर भी अपनी बात रखी. आईए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इंटरव्यू में क्या कहा. 

पीएम मोदी ने ANI से कहा, जब मैं ये कहता हूं कि मरे मन मैं बड़े बड़े प्लान हैं तो मेरे निर्णय से डरने की जरूरत नहीं है. मेरे निर्णय देश के लिए हैं, देश के विकास के लिए हैं. मैं नहीं मानता सब कुछ कर लिया. बहुत कुछ है जो अभी भी करना है. हर परिवार का सपना है, वो कैसे पूरा करना है, इसलिए मैं कहता हूं अभी जो हुआ वो ट्रैलर है. 25 साल का विजन है. चुनाव के बाद इस पर हर राज्य के लिए काम शुरू होगा.

100 दिन का प्लान तैयार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं पिछले 2 साल से मिशन 2047 पर लगा हूं. मैंने 100 दिन का प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा, मोदी 2019 में भी 100 दिन का काम लेकर चुनाव में आया था. बार-बार चुनाव से काम पर असर पड़ता है. मैने अफसरों को काम पर लगाया है. मुझे उनसे 25 साल का इनपुट चाहिए. मैं एक मिनट भी गंवाना नहीं चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसान रामबीर को पीएम मोदी ने दिया संकल्प पत्र, पढ़ें किसानों के लिए क्या है खास

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर पीएम ने एएनआई से कहा, ''...एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है...देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं...कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं. सकारात्मक और नवोन्वेषी सुझाव आए हैं, अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाएं तो देश को बहुत फायदा होगा.”

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीए मोदी ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा, अभी एक नेता ने कहा कि एक झटके में गरीबी हटा दूंगा. मैंन सोचा क्या कह रहा है ये व्यक्ति. 5-6 दशक में आप गरीबी नहीं हटा पाए और एक झटके में अब हटा देंगे. 

राम मंदिर पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, काम की OWNERSHIP होनी चाहिए, प्राण जाए पर वचन न जाए. भरोसा बड़ी चीज है और भरोसे को हम जिम्मेदारी मानते हैं और इसलिए मैं इसे मोदी की गारंटी मानता हूं. लोग सोचते हैं ये मोदी भारत मां की संतान है.

ये भी पढ़ें: गूगल पर चुनावी विज्ञापन खर्च में बीजेपी टॉप पर, जानिए किन एड पर पार्टी ने किया सबसे ज्‍यादा खर्च 

राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, इस मुद्दे को पकड़ कर रखा गया. कोर्ट से सालों पहले मंदिर पर फैसला हो सकता था. राम मंदिर हिंदू आस्था का विषय है. राम मंदिर बन गया, मुद्दा चला गया. सोमनाथ मंदिर पर भी राजनीति हुई. आपके पाप भूल कर आपको न्योता दिया गया. आप न्योता अस्वीकार करते हो. तब राजनीति होती है. मेरे कपड़े पहनने पर मजाक उड़ाया गया. मैंने रामभक्त के तौर पर सेवा की, अनुष्ठान किया.