MP Loksabha List: मध्य प्रदेश में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, यहां चेक करें उम्मीदवारों की लिस्ट

MP Loksabha List: मध्य प्रदेश में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, यहां चेक करें उम्मीदवारों की लिस्ट

पिछले चुनाव में 29 सीटों में 28 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. मध्य प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आइए जान लेते हैं कि किस पार्टी ने किसे टिकट दिया है.

Advertisement
MP Loksabha List: मध्य प्रदेश में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, यहां चेक करें उम्मीदवारों की लिस्टलोकसभा चुनाव 2024

चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में इस बार चार फेज में मतदान कराए जाएंगे. यहां वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को कराई जाएगी. मध्य प्रदेश में 29 सीटों के लिए इन चार फेज में वोटिंग होगी. पिछले चुनाव में 29 सीटों में 28 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. मध्य प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आइए जान लेते हैं कि किस पार्टी ने किसे टिकट दिया है.

सीट का नाम BJP Congress
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर सत्यपाल सिंह सिकरवार
भींड (एससी) संध्या राय फूल सिंह बरैया
ग्वालियर भरत सिंह कुशवाह प्रवीण पाठक
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेंद्र सिंह
सागर लता वानखेड़े गुड्डू राजा बुंदेला
टीकमगढ़ (एससी) विरेंद्र कुमार खटीक पंकज अहिरवार
दमोह राहुल लोधी तरवर सिंह लोधी
खजुराहो बीडी शर्मा  
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ शुक्ला कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम मिश्रा
सिद्धी राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
शहडोल (एसटी) हिमाद्री सिंह फुंडेलाल सिंह मार्को
जबलपुर आशीष दुबे दिनेश यादव
मांडला (एसटी) फग्गन सिंह कुलस्ते ओमकार सिंह मारकम
बालाघाट भारती परधी सम्राट सारस्वत
छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू नकुल नाथ
नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी संजय शर्मा
विदिशा शिवराज सिंह चौहान प्रताप भानु शर्मा
भोपाल  आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़  रोडमल नागर दिग्विजय सिंह
देवास (एससी) महेंद्र सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन (एससी) अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम (एसटी) अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार (एसटी) सावित्री ठाकुर राधेश्याम मुवेल
इंदौर  शंकर लालवानी अक्षय बाम
खरगोन गजेंद्र पटेल पोरलाल खार्टे
खंडवा  ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल
बैतूल (एसटी) दुर्गादास उइके रामू टेकाम

कब-कहां मतदान

चरण 1 (19 अप्रैल): सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.

चरण 2 (26 अप्रैल): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल.

चरण 3 (7 मई): मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़.

चरण 4 (13 मई): देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा.

 

POST A COMMENT