पंजाब के जिला फरीदकोट की लोकसभा सीट पर मुकाबला इस बार दिलचस्प होने जा रहा है. लोकसभा सीट पर मुकाबला कलाकार वर्सेज कलाकार होने वाला है. पिछली बार यानी साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में यहां से जो उम्मीदवार जीते थे वह भी एक कलाकार थे. उन चुनावों में कांग्रेस के मोहम्मद सदीक ने चुनाव जीता था. इस बार फिर दो पार्टियों ने मैदान में कलाकार उतार दिए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्मजीत अनमोल ओर बीजेपी ने हंसराज हंस को उतारा है. शुक्रवार को बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज हंस लोकसभा सीट फरीदकोट में रोड शो करने पहुंचे.
हंसराज हंस ने रोड शो से पहले स्थानीय धार्मिक स्थल बाबा शेख फरीद में माथा टेका था. इसके बाद उन्होंने रोड शो के साथ चुनाव प्रचार का आगाज किया. रोड शो के दौरान जब वह शहर में निकले तो प्रदर्शनकारी किसानों ने काले झंडे दिख के उनका जमकर विरोध किया. किसानों ने हंसराज हंस का जमकर विरोध किया. किसानों ने कहा की वो पंजाब में बीजेपी के हर उमीदवार का विरोध करेंगे. उनका कहना था कि बीजेपी ने उन्हें दिल्ली में घुसने नहीं दिया. अब वो उन्हें पंजाब में घुसने नहीं देंगे. इस वजह से हंसराज हंस को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन की पूरी जानकारी, क्यों-कैसे और कहां तक है असर
दूसरी ओर हंसराज हंस ने कहा, ' सभी किसान हमारे भाई हैं और हम अपने भाइयों को मना लेंगे. बीजेपी का पंजाब में प्लान यही है की वह राज्य को फिर से खुशहाल बनाएगी.' उनका कहना था कि किसानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. कुछ मांगें मांन ली गई हैं और कुछ मांगे अधूरी हैं जिन पर गौर किया जा रहा है. उनका कहना था कि वह किसानों और पंजाब के लोगों के वकील बनकर काम करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today