Kiwi Varieties: कीवी की इन किस्मों से होगी बंपर पैदावार, जानिए खेती के बारे में सब कुछ

Kiwi Varieties: कीवी की इन किस्मों से होगी बंपर पैदावार, जानिए खेती के बारे में सब कुछ

कीवी की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसकी खेती का उचित समय दिसंबर से जनवरी महीने का माना जाता है. यहां जानिए कीवी की ऐसी ही चार किस्मों के बारे में, जिनकी खेती से किसानों को अच्छा लाभ मिल सकता है.

Advertisement
Kiwi Varieties: कीवी की इन किस्मों से होगी बंपर पैदावार, जानिए खेती के बारे में सब कुछ जानिए कीवी की अच्छी किस्मों के बारे में

भारत में कीवी की खेती व्यापारिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण खेती है. बाज़ार में कीवी के फल की अच्छी कीमत मिलने के कारण इसकी खेती करने वाले किसान  अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं कीवी का फल अपने स्वास्थ्यवर्धक गुणों के लिए भी जाना जाता है.  कीवी खाने से शरीर को प्रयाप्त मात्रा में विटामिन और पोषक तत्व मिलते हैं. कीवी एक एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी फल है. इसका सेवन करने से बॉडी में रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ जाती है. इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, बीटा कैरोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फरोरस, कॉपर और जिंक सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके चलते बाजार में इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है ऐसे में किसानों के लिए कीवी की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. 

कीवी  की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसको सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है, इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही रोग होता है. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कीवी की खेती दिसंबर से जनवरी के महीने में जाती है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, उत्तराखंड, केरल, सिक्किम, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. किसान अगर सही समय और उचित सही तरीके से कीवी की खेती करते हैं, तो कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

ये है कीवी की उन्नत किस्में

भारत में कीवी फल की खेती की प्रमुख मादा किस्में एलिसन, ब्रूनो, हेवर्ड, मोन्टी और एबट और नर किस्में एलीसन और तोमुरी हैं.जो कि एक्टीनिडिया डेलीसियोसा के अन्तर्गत आती हैं. चीन में लगभग दो तिहाई उत्पादन एक्टीनिडिया चाइनेन्सिस का होता है. इस कीवी फल किस्म के फल कम रोंयेदार और पकने पर चिकने हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali 2023: किसान कैसे दिवाली मनाते हैं? इस खास दिन अपने पशुओं को क्या खिलाते हैं? नहीं जानते होंगे आप ये बातें

एबाट

कीवी की इस किस्म के फल अधिक मीठे होते है इस किस्म को ठंडी जलवायु में उगाया जाता है. इस किस्म का एक पौध 60 से 80 KG का उत्पादन प्राप्त होता है कीवी की यह किस्म कम समय में पैदावार देना शुरू कर देती है. इसके फल मीठे होते है.

एलिसन

इसका फल लम्बाई के अनुपात में कुछ मोटा, मीठा, एबट के बाद फूलने और मध्य समय में पकने और अधिक पैदावार देने वाली किस्म, एबट से मिलता जुलता फल, फल का भार लगभग 60 से 70 ग्राम होता है|

ब्रूनो

इसका फल बड़े आकार का लम्बूतरा, गहरे भूरे रंग का, अधिक पैदावार देने वाली किस्म, हेवर्ड की अपेक्षा फल छोटा, फल का भार लगभग 60 ग्राम होता है.

मोन्टी

इस किस्म के पौधे की लम्बाई 8 मीटर होती है ,जिससे निकलने वाले फल मध्यम आकार के होते है. कीवी की यह किस्म पौध रोपाई के 180 से 190 दिनों के बाद फल देती है. इस किस्म का एक पौधा 80 से 90 KG फल का उत्पादन करता है.

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 


 

POST A COMMENT