Soybean Price:  महाराष्ट्र में 3000 रुपये क्विंटल रह गया सोयाबीन का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का रेट

Soybean Price:  महाराष्ट्र में 3000 रुपये क्विंटल रह गया सोयाबीन का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का रेट

केंद्र सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी में 300 रुपये का इजाफा करके 2023-24 के लिए इसे 4600 रुपये प्रति क्विंटल किया है. लेकिन महाराष्ट्र में लगातार सोयाबीन का दाम एमएसपी से कम मिल रहा है, जिससे किसानों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है.

Advertisement
Soybean Price:  महाराष्ट्र में 3000 रुपये क्विंटल रह गया सोयाबीन का दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का रेटसोयाबीन का मंडी भाव

महाराष्ट्र में एक तरफ प्याज के दाम में तेजी से वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर सोयाबीन के दाम में बहुत तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह से सोयाबीन की खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि एक तरफ भारत खाद्य तेलों को बड़े पैमाने पर आयात कर रहा है तो दूसरी ओर अपने देश के किसानों को तिलहन फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक है. यहां की कई मंडियों में सोयाबीन का भाव एमएसपी से नीचे चला गया है. कुछ मंडियों में तो दाम 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक रह गया है.

 जबकि केंद्र सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी में 300 रुपये का इजाफा करके 2023-24 के लिए इसे 4600 रुपये प्रति क्विंटल किया है. लेकिन महाराष्ट्र में लगातार सोयाबीन का दाम एमएसपी से कम मिल रहा है, जिससे किसानों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. लासलगांव विंचुर में सोयाबीन का न्यूनतम दाम सिर्फ 3000 और लासलगांव में 3100 रुपये है. वानी मंडी में 3305 रुपये दाम है.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

दलहन-तिलहन दोनों में होती है गिनती

सोयाबीन कई मायने में एक महत्वपूर्ण फसल है. इसका दाम 2021 और 2022 में 8000 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल तक था, लेकिन बाद में इसके दाम में भारी गिरावट आ गई. पिछले साल भी किसानों को इसका उचित दाम नहीं मिला. जबकि सोयाबीन एक दलहन-त‍िलहन एवं नगदी फसल है. इंदौर स्थित सोयाबीन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों के अनुसार सोयाबीन देश में कुल तिलहन फसलों का 42 प्रतिशत और कुल खाने वाले तेल उत्पादन में 22 प्रतिशत का बड़ा योगदान दे रहा है.  है.  सोयाबीन में भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की पूरी क्षमता है.

किस मंडी में क‍ितना है  

  • हिंग घाट मंडी में 3 जून को 2544 क्व‍िंटल की आवक हुई. यहां सोयाबीन का न्यूनतम दाम 2900,अध‍िकतम दाम 4525 ,और मॉडल दाम 3800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • लासालगाँव मंडी में 353 क्व‍िंटल सोयाबीन की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 3100, अध‍िकतम 4451 और मॉडल प्राइस 4430 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • अंबड़ मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 3500, अध‍िकतम 4450 जबक‍ि मॉडल प्राइस 400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • पीमालगाँव  मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4700, अध‍िकतम 4700 और मॉडल प्राइस 4700 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • राहुरी मंडी में  सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4301, अध‍िकतम दाम 4326 और मॉडल प्राइस 4313 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

 

POST A COMMENT