मंडी खबर: कमजोरी के साथ बिक रही सरसों, जानिए आगे किधर जा सकता है भाव

मंडी खबर: कमजोरी के साथ बिक रही सरसों, जानिए आगे किधर जा सकता है भाव

सरसों के भाव में अभी कमजोरी दिख रही है. इस बार पैदावार भी बंपर होने की उम्मीद है. इससे बाजारों में आगे सरसों के दाम में नरमी बनी रहेगी. मंडियों में सरसों का भाव 5700 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक देखा जा रहा है. आने वाले समय में दाम में और भी गिरावट दर्ज हो सकती है.

Advertisement
मंडी खबर: कमजोरी के साथ बिक रही सरसों, जानिए आगे किधर जा सकता है भावइस बार सरसों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है (फोटो-Unsplash)

कई उपजों के भाव में शुक्रवार को तेजी देखी गई तो कई जीन्सों के भाव में मंदी दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजारों में सरसों कमजोरी के साथ बिकी, इसके भाव कम दर्ज किए गए. कोटा मंडी में 6000 रुपये की कीमत के साथ सौदे हुए. देश की अलग-अलग मंडियों में आजकल सरसों के भाव सामान्य दर्ज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को मंडियों में नरमी के साथ सरसों का कारोबार हुआ. कृषि मंडियों में शुक्रवार को सरसों के कारोबार में गिरावट देखी गई. कुछ बाजारों में भाव स्थिर रहे जबकि कुछ में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

हाजिर भाव पर नजर डाले तो एगमार्कनेट के अनुसार गुजरात की राजकोट मंडी में 22 दिसंबर को सरसों का भाव 5720 रुपये जबकि 23 दिसंबर को यह भाव 5625 रुपये दर्ज किया गया. 23 दिसंबर को सरसों के भाव में 95 रुपये की गिरावट देखी गई. इसी तरह मध्य प्रदेश की कालापीपल मंडी में 22 दिसंबर को सरसों का भाव 5620 रुपये जबकि 23 दिसंबर को 5470 रुपये दर्ज हुआ. राजस्थान की कोटा मंडी में 22 दिसंबर को 6000 रुपये और 23 दिसंबर को भी 6000 रुपये पर कारोबार हुआ.

कहां क्या है दाम

यूपी की लखीमपुर मंडी में 22 दिसंबर को सरसों का भाव 6530 रुपये और 23 दिसंबर को 20 रुपये की कमी के साथ 6530 रुपये दर्ज किया गया. अगर बुआई की बात करें तो चालू रबी सीजन में सरसों की बुआई लक्ष्य से आगे चल रही है. कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सीजन में अब तक 89.99 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है. एक साल पहले इसी अवधि में 83.18 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई थी. साल 2022-23 में कुल तिलहन की उपज 23.57 करोड़ टन अनुमानित है. बीते साल के मुकाबले इस साल 6 लाख 81 हजार हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में सरसों की बुआई हुई है.

ये भी पढ़ें: Kisan Diwas: जब राजीव गांधी ने चरण सिंह के लिए भेजा चार्टर्ड प्लेन, जानें वजह 

मंडी में बढ़ेगी आवक

आगे बाजार में सरसों की क्या स्थिति रहेगी, इसके बारे में कमोडिटी विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने 'डीडी किसान' से कहा कि आने वाले समय में देश में सरसों की नई फसल आएगी. इस बार भी इसकी बंपर फसल देखी जा रही है. अभी हमें सरसों के दाम कुछ नीचे आते हुए दिख रहे हैं. जिस प्रकार से बड़े स्तर पर सरसों की खेती हुई है, उससे साफ है कि मंडियों में इसकी आवक तेज रहेगी और दाम भी नीचे बने रहेंगे. इस बार सरसों की आवक अच्छी है और क्वालिटी भी अच्छी देखी जा रही है. ऐसा देखा जाता है कि जब फसल की बंपर पैदावार होती है तो भाव भी नरम बनी रहती है. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

आगे और गिरेंगे भाव

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी किसानों को अपनी सरसों मंडियों में बेचनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में आवक बढ़ेगी तो भाव में भी गिरावट देखी जाएगी. अभी किसानों के पास पर्याप्त समय है कि वे मंडियों में अपनी उपज को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लें. बाद में जब नई उपज आएगी और मंडियों में आवक बढ़ेगी तो भावों में नरमी देखी जाएगी. उस वक्त हो सकता है कि अभी के मुकाबले दाम कम दर्ज हो. ऐसे में किसानों को अभी अपनी उपज बेचकर निकलने की सलाह दी जाती है.

POST A COMMENT