Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

गलन के साथ दिल्ली में ठंड बरकरार है. कई जगह कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है. वहीं मौसम विभाग आईएमडी ने अगले एक-दो दिन में घने कोहरे की चेतावनी दी है. साथ ही न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की बात भी कही है.

Advertisement
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाठंड का कहर

क्रिसमस से पहले ठंड का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में मौसम सर्द होने के कारण दिल्ली और सटे राज्यों में सर्दी बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर पूरे उत्तर भारत में सर्दी का पारा अब गिरने लगा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है तो वहीं घना कोहरा भी छाया हुआ है. गलन के साथ दिल्ली में ठंड बरकरार है. कई जगह कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है. वहीं मौसम विभाग आईएमडी ने अगले एक-दो दिन में घने कोहरे की चेतावनी दी है. साथ ही न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की बात भी कही है. आज भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग IMD के मुताबिक आज देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. दक्षिण भारत में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं.

राजधानी लखनऊ में मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ में सुबह के समय मौसम साफ देखने को मिला. वहीं यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. कोहरा अब छटता नजर आ रहा है. ऐसे में किसानों के लिए यह खबर अच्छी है. समय के साथ सिंचाई करते रहने की सलाह दी गयी है.

बिहार में साफ मौसम का अनुमान

बिहार में लगातार दूसरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. राज्य के लगभग सभी जिलों में  मौसम सामान्य रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है.

झारखंड में क्या है मौसम का हाल

झारखंड में आज मौसम साफ है. राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह से ही खिली धूप निकली है. हालाकि ठंड हवाओं के कारण रात होते तापमान में गिरावट देखने को मिलता है. पूरी तरह साफ है कही धुंध या कोहरा नहीं है.

'चिल्लई कलां’ के साथ कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में 40 दिन तक चलने वाली कड़ाके की ठंड यानी 'चिल्लई कलां’ शुरू होने के बाद देश में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. जिस वजह से कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.

POST A COMMENT