Maize Crop मक्का फसल (सांकेतिक तस्वीर)जून का महीना गर्मी और मॉनसून के मिलन का समय होता है, इस महीने में कभी तेज गर्मी, कभी आंधी, तो कभी बूंदाबांदी देखने को मिलती है. इसी समय खरीफ फसलों की खेती भी शुरू होती है. वहीं इस महीने में गरमा की फसलों में कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है. जून महीने में खेती से जुड़ी जानकारी देते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि किसान इस महीने के 20 जून से अगले 10 जुलाई तक अल्प अवधि और सुगंधित धान की नर्सरी डाल सकते है. साथ ही, खरीफ मक्का की बुवाई के लिए यह समय अनुकूल बताया है. इसके अलावा, गर्मी की सब्जियों में रोग और कीटों का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है, इसलिए वैज्ञानिकों ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में सब्जी फसलों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है.
खरीफ सीजन में धान के विकल्प के रूप में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं ,जो किसान पहली बार खरीफ में मक्का उगाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बुवाई के लिए उपयुक्त है. विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि किसान शक्तिमान-1, शक्तिमान-2, शक्तिमान-5, राजेंद्र शंकर मक्का-3, और गंगा-11 जैसी उन्नत किस्मों के बीज का चयन कर सकते हैं. हालांकि, बुवाई से पहले प्रति किलोग्राम बीज को 250 ग्राम थीरम से उपचारित करें. मक्का की बुवाई 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से करें, जिसमें 30 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फॉस्फोरस, और 50 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें - प्राकृतिक सौंदर्य और रोजगार का नया जरिया बनी सिंदूर की खेती, सहारनपुर में किसानों का बढ़ा रुझान
गरमा सब्जियां जैसे भिंडी, नेनुआ, करेला, लौकी, और खीरा में इस महीने में कीटों और रोगों का प्रकोप अधिक बढ़ने की उम्मीद रहती है, जिससे सब्जियों के उत्पादन पर सीधा असर देखने को मिलता है. वहीं, किसान को अधिक उत्पादन के लिए नियमित रूप से निराई-गुड़ाई करनी चाहिए और फसलों की निगरानी करते रहना चाहिए. अगर कीट या रोग का प्रकोप दिखे तो अनुशंसित कीटनाशकों और दवाओं का छिड़काव करें.
जून का महीना पशुपालकों के लिए भी महत्वपूर्ण है. पशु वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि पशुओं के लिए हरे चारे की खेती शुरू करें. ज्वार, बाजरा, और मक्का की बुवाई हरा चारा के रूप में किसान कर सकते हैं. मेथी, लोबिया, और राइस बीन की अंतर्वर्ती खेती से चारे की गुणवत्ता और पोषण मूल्य बढ़ाया जा सकता है, जो दूध देने वाले पशुओं के लिए लाभकारी है. साथ ही, पशुओं को एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर (डकहा) और एच.एस. (गलघोंटू) जैसी बीमारियों से बचाने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today