हरियाणा के झज्जर जिले में किसानों को बाजरे का पैसा उनके खाते में मिलने लगा है. हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें पैसे का इंतजार है. लेकिन सरकारी रिकॉर्ड की मानें तो झज्जर के किसानों के खाते में बाजरे की 65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करा दी गई है. यह राशि उन किसानों के खाते में दी गई है जिन्होंने सरकारी एजेंसियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी बाजरे की फसल बेची है. इस बीच कई किसान ऐसे भी हैं जो बाजरे के पैसे का इंतजार कर रहे हैं.
हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (HAFED) और हरियाणा राज्य गोदाम निगम (HSWC) 2,625 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बाजरा खरीद रहे हैं. नियमों के अनुसार, बाजरा गोदामों में पहुंचने के 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जाना चाहिए. सरकार पहले ऐसा कह चुकी है कि किसानों की उपज खरीदे जाने के 72 घंटे के भीतर उनके खाते में पैसा जमा करा दिया जाएगा. हालांकि किसानों की इस बात पर शिकायत है और उनका कहना है कि वे अभी तक बाजरे के पैसे का इंतजार कर रहे हैं.
सूत्रों ने 'दि ट्रिब्यून' को बताया, "आज तक झज्जर जिले में 11,720 किसानों से खरीदे गए बाजरे के लिए कुल 83.75 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया था." "इसमें बादली के 169 किसान, बहादुरगढ़ के 103, बेरी के 541, ढाकला के 1,510, मातनहेल के 4,816 और झज्जर अनाज मंडियों के 4,581 किसान शामिल हैं."
ये भी पढ़ें: रबी फसलों का बीमा कराने के लिए कटऑफ डेट जारी, किसानों के लिए प्रीमियम दर में कटौती
इसी मामले में झज्जर के डिप्टी कमिश्नर शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में कुल 34,363 मीट्रिक टन बाजरा की आवक दर्ज की गई है. इसमें से 31,908 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है और 83 फीसदी बाजरा मंडियों से उठा लिया गया है.
डिप्टी कमिश्नर ने कहा, "मार्केटिंग बोर्ड, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी हरेक अनाज मंडी में किसानों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने के लिए तैनात हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात हैं. पीने का पानी, बिजली, जल्द पेमेंट और बाजरे के सही ढंग से उठान को सुनिश्चित करने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है."
एचएसडब्ल्यूसी ने अब तक झज्जर में 12,516 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा है, जबकि हैफेड ने बादली से 607 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ से 175 मीट्रिक टन, बेरी से 1,411 मीट्रिक टन, ढाकला से 4,764 मीट्रिक टन और मातनहेल अनाज मंडी से 12,435 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा है. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा ने पुष्टि की कि खरीदे गए बाजरे का भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जा रहा है. शर्मा ने कहा, "अब तक मंडियों से कुल 26,515 मीट्रिक टन बाजरा उठाया जा चुका है."
ये भी पढ़ें: पंजाब में 26 अक्टूबर को होगा किसान आंदोलन, पराली और धान की धीमी खरीद है मुद्दा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today